![Naveen's picture Naveen's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-431-1558974689.jpg?itok=_MJER8HE)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220708-WA0025.jpg)
*टूटी सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल*
*आसपुर देवसरा*
आसपुर देवसरा अंतर्गत ग्रामसभा ढाढर में ओझान बस्ती में जाने वाली सड़क पूरी तरह टूट गई है जिससे लोगों को आने जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है विगत कुछ महीनों पूर्व ग्रामसभा ढांढर के ओझान बस्ती के लोग प्रार्थना पत्र देते हुए सड़क को दुरुस्त करने की मांग की थी पर पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को जैसे किसी भी अधिकारी का डर ही नहीं रहा जहां एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गड्ढा मुक्त का अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्ही के अधिकारी टूटी सड़कों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं और ओझान बस्ती में जाने वाली सड़क से ग्रामसभा ढांढर भाटी कला भाटी खुर्द तथा पूरे दलपत शाह तक के लोग इसी रास्ते के सहारे अपने घरों तक जाते हैं बरसात होने पर सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आज तक सड़क पर रिपेयर का कार्य नही किया गया लगभग 20 सालों पहले सड़क का निर्माण किया गया था उसके बाद से आज तक सड़क पर एक भी बार रिपेयर का कार्य नहीं किया गया जिससे सड़क पूरी तरह टूट कर बिखर गई है।