राजा बाजार (जौनपुर) में इनकम टैक्स ने मारा छापा।

Naveen's picture

आयकर विभाग ने मारा  छापा।

दुकान में आयकर विभाग ने जड़ा ताला।

थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत आने वाले भनईपुर गांव के निवासी प्रदीप कुमार पुत्र गुलाब जायसवाल की हार्डवेयर की दुकान राजा बाजार जौनपुर में है जो कि प्रतापगढ़ और जौनपुर जिले का बॉर्डर है। इस दुकान पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मार दिया। कई घंटों तक दुकान की जांच पड़ताल होती रही , दुकानदार की गोदाम में आयकर विभाग ने ताला भी जड़ दिया।आस्था फर्म और प्रदीप हार्डवेयर की दुकान राजा बाजार जौनपुर में है। आयकर विभाग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ज्वाइन कमिश्नर इनकमटैक्स वाराणसी से हम लोग आए हैं सूचना मिली थी कि ये दुकानदार इनकमटैक्स नहीं जमा करते थे। इसी जांच पड़ताल में हम लोग आए थे इनसे बकाया टैक्स जमा करा लिया गया है। इस समय पूरे राजा बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद करके नदारद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.