

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ बरेली में हिंदू वादी संगठनों ने दूसरे समुदाय के दो अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी कर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी किशोरी को कब्जे से मुक्त करा कर उसके मामा के हवाले कर दिया,
जानकारी के मुताबिक बरेली के भुता थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण से सनसनी फैल गई अपहरण को अंजाम देने का आरोप दो मुस्लिम युवकों पर लगा है, घटना की जानकारी लगने पर हिंदूवादी संगठन ने किशोरी को दोनों युवकों के चुंगल से छुड़वाया और अपहरणकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है,
दरअसल रामपुर निवासी एक किशोरी का दो लड़कों ने जीना दूभर कर दिया था दोनों युवकों पर लड़की को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप है, लड़की के घर वालों ने परेशान होकर जिला रामपुर से बरेली जिले में रह रहे मामा के पास भेज दिया लेकिन दोनों युवक नदीम और अरमान पीछा करते हुए बरेली के भूता भी पहुंच गए पहुंचने के बाद नदीम और अरमान ने किशोरी का अपहरण कर लिया, किशोरी के मामा ने घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को दी,।
जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को रास्ते में ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी बाद में दोनों को थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया और लड़की को उसके मामा के हवाले कर दिया गया, पुलिस ने मामा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है भूता थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है,
बरेली से संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट