RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ चुरई दलपतपुर में रात को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई युवक का शव फंदे से लटका मिला, घर में मचा कोहराम, परिजन पुलिस को बगैर बताए शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि ले गए ,
शव को चिता पर रखने से पहले इंस्पेक्टर क्राइम सतीश कुमार पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर रात में उमेश उर्फ संजू उम्र 25 वर्ष पुत्र रामलाल माली, अपने रात्रि अपने चाचा प्रेम शंकर के मकान में सो रहा था
रात के समय चाचा प्रेम शंकर लघु शंका करने के लिए उठ कर बाहर निकल रहे थे तभी अचानक फांसी के फंदे पर लटक रहे उनके भतीजे उमेश के पैर लगे तो रोशनी कर देखा तो वह छत में लगे पाइप में लाल चुन्नी का फांसी के फंदे से लटका हुआ था ,
चाचा प्रेम शंकर के शोर मचाने पर मृतक उमेश के पिता रामलाल माली एवं अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए और अपने बेटे को फांसी पर लटकता देख घर में कोहराम मच गया, परिजनों ने शव को फंदे से उतारा सुबह परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान भूमि ले गए इस दौरान किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी इंस्पेक्टर सतीश कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए , और मृतक के पिता रामलाल माली से पूछताछ की तो उन्होंने बताया उनके बेटे उमेश की दौरा पड़ने से मौत की बात कहने लगे,और कहां उनका बेटा उमेश किसी धार्मिक स्थल पर जाता था उसके ऊपर किसी का साया था दिमागी रुप से परेशान रहता था उसका इलाज भी चल रहा था कल अचानक रात्रि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया होगा और उसके बाद उसने लाल रंग की चुन्नी पाइप में बांधकर आत्महत्या कर ली मृतक उमेश के पिता रामलाल माली ने बताया उनके चार पुत्रों में उमेश दूसरे नंबर का था और उसकी शादी भी नहीं हुई थी,
इंस्पेक्टर क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि मौत का सही कारण जानने हेतु मृतक उमेश का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट