
RGA न्यूज बरेली
आज यूथ कांग्रेस कमेटी की बैठक कचहरी रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह ने संचालन महानगर कांग्रेस प्रवक्ता जियाउर रहमान ने किया उन्होंने यूथ कांग्रेस कमेटी की मुहिम देश बचाओ संविधान बचाओ संदेश पदयात्रा के जगह-जगह जोरदार स्वागत की तैयारी पर जोर दिया अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि संदेश पदयात्रा 22 मार्च को कस्बा सिरौली से शुरू हुई थी जिसको पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने रवाना किया था जो 5 लोकसभा क्षेत्र में घूमेगी जिसमें आंवला बरेली संभल रामपुर बदायूं शामिल हैं कल दिनांक 27 मार्च को रामपुर से बरेली में प्रवेश करेगी जिसका परसा खेड़ा में स्वागत सभा की जाएगी परसा खेड़ा से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे परसा खेड़ा से सीबीगंज किला चौपला चौराहा अयूब खान चौराहा होते हुए चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पाक पर समाप्त होगी इस अवसर पर उपस्थित महानगर प्रवक्ता जियाउर्रहमान कौशल पंडित मीडिया प्रभारी विवेकानंद अंकुर कुमार जाहिद अली अब्दुल सलीम जाकिर गुलशन गुरु चरण देवेंद्र चौधरी अनुज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।