

RGAन्यूज़ समाचार संपादक अवधेश शर्मा
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा चलाये जा रहे *गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 16/07/2022 को थाना क्योलड़िया के *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व* मे थाना क्योलड़िया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 153/21 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के *वांछित अभि0 सुनील पुत्र नन्हें लाल निवासी ग्राम मोहल्ला पूरा पूरे खान गोटिया थाना फरीदपुर जनपद बरेली को गिरफ्तार कर मा. न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।