मानव सेवा क्लब के 16 गौरवशाली वर्ष
मानव सेवा क्लब की स्थापना 20 जुलाई 2006 को भारतीय पत्रकारिता संस्थान के कार्यालय परिसर में प्रो. वसीम बरेलवी की अध्यक्षता में एक औपचारिक सभा में जरूरतमंद लोगों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से की गई थी। 11 कर्मशील लोगों ने मिलकर इसको मानव सेवा क्लब नाम दिया और ए.पी.गुप्ता के नेतृत्व में काम करने की आस्था जताई। जरूरतमंद कन्याओं की शादी कराकर उनकी सहायता करना, अतिजरूरतमंद छात्र-छात्राओं के शिक्षण शुल्क की व्यवस्था कर उनकी शिक्षा को पूरा कराने की जिम्मेदारी उठाना, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराना, रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने का काम करना जैसे सेवा कार्य मानव सेवा क्लब 16वर्षाें से निरंतर करता आ रहा है। बीते 2021-22 के सत्र में मानव सेवा क्लब ने रिकार्ड 80 से भी ज्यादा सेवा के कार्य किये हैं। 2006 में मानव सेवा क्लब ने जो यात्रा 11 सदस्यों से शुरू की थी वह 16 वर्षाें में 9 गुना से भी ज्यादा हो गई। यानी अब 100 सदस्य क्लब के परिवार में हैं। यह दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति के लिए क्लब के सेवा कार्य,सदस्यों का सहयोग ही तो है। बड़े गर्व की बात है कि क्लब में अंतरराष्ट्रीय शायर प्रो. वसीम बरेलवी, पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री डा. अरूण कुमार, पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन, शिक्षाविद् डॉ. एन.एल.शर्मा, समाजसेविका एवं प्रसिद्ध उद्यमी श्रीमती शारदा भार्गव जैसे सरीखे सदस्यगण अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। शहर में मानव सेवा क्लब ने मानव सेवा के अनेकों काम करके अपनी अमिट छाप छोड़ी है। मानव सेवा क्लब 17वें गौरव शाली वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 19 जुलाई को मानव सेवा क्लब अपना 17वां स्थापना दिवस मनाएगा। क्लब को आपके आशीर्वाद, सहयोग और स्नेह की आवश्यकता है।
मानव सेवा क्लब ने आपदा और संकट की घड़ी में बड़ी तादाद में राशन वितरण किया। इसके अलावा कई पौधारोपण के कार्यक्रम,, कई रक्तदान शिविर, 600 से भी ज्यादा गरीब कन्याओं की शादी, जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण जैसे रचनात्मक कार्य किए। कोशिश करेंगे कि इस कार्यकाल में भी मानव सेवा के ज्यादा से ज्यादा काम हो सकें यह हमारा प्रयास रहेगा। प्रस्तुति: सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अध्यक्ष, मानव सेवा क्लब बरेली। मो.9412067488