![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220719-WA0047.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ सैटेलाइट सीयूजीएल पंप के पास सुबह तड़के भीषण हादसा हो गया सीएनजी डालते समय बुलंदशहर की अनुबंधित बस में आग लग गई पंप के कर्मचारियों ने बस को धक्का देकर परिसर से बाहर किया, (फायर ब्रिगेड) दमकल की गाड़ियां पहुंची बमुश्किल आग पर काबू पाया गया तब तक बस जल गई पंप की केनोपी का भी कुछ हिस्सा जल गया अगर कुछ देर होती तो पंप में भी आग भड़क जाती सीयूजीएल के मैनेजर मंसूर अली का कहना है सुबह 3 बजे रोडवेज से अनुबंधित बुलंदशहर की एक बस सीएनजी डलवाने सेटेलाइट स्थित पंम पर पहुंची कर्मचारी सीएनजी डाल रहे थे तभी अचानक आग भड़क गई देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई बस की सीटें जलने लगी कर्मचारी ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर तब तक आग बहुत ही ज्यादा भड़क चुकी थी पंप की केनोपी का ऊपरी भी काफी जल गया कर्मचारी की होशियारी से मशीनों में आग नहीं पहुंच सकी आग भड़कने के कारण का पता नहीं चल सका,।
सीएनजी डलवाते समय उतार दी गई थी सवारिया,_ पंप कर्मचारियों का कहना है बस में करीब 20 _ 25 सवारियां बैठी थी जब सीएनजी डाली जा रही थी तो सभी सवारियों और ड्राइवर को नीचे उतार दिया गया था बस में सवारियां बैठी होने पर बड़ा हादसा हो सकता था माना यह जा रहा है संभवत बस का कोई पार्ट गर्म था जब सीएनजी डाली गई तो गैस लीक होने पर उसी पुर्जे से टकराई जिसे अचानक आग भड़क गई (दमकल विभाग) फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया ,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट