RGA news
विकासखंड आसपुर देवसरा के महुली गांव के निवासिनी संगीता पत्नी दयाराम पाल का आरोप है कि संगीता के नाम से फर्जी तरीके से महुली गांव में बने इंटरलॉकिंग का ब्यौरा मांगा जा रहा है। इसकी सूचना तब संगीता को मिली जब इसकी खबर एक दैनिक अखबार में प्रकाशित हुई। इस विषय में संगीता को जानकारी मिलते ही विकासखंड आसपुर देवसरा में लिखित शिकायत पत्र देकर आरटीआई लेने का खंडन किया है। संगीता का कहना है कि वह जमीन के एक मामले में पट्टी तहसील गई थीं सादे कागज पर किसी ने मदद के नाम पर अंगूठा लगवा लिया था संगीता को नहीं पता था कि इसी अंगूठे के निशान को लेकर किसी दूसरे मामले में उसका नाम आगे करके आरटीआई मांगा जाएगा।