![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20220727_224352_873.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रित किए जाने की कार्रवाई एक अगस्त से प्रारम्भ की जा रही है। मीरगंज एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नंबर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं का आधार नंबर एकत्रित करने के अलावा अपने आवेदन पत्र फार्म-6 बी जमा करेंगे।
मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने तहसील सभागार में निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किए जाने के सम्बन्ध में राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि दिनांक एक अगस्त 2022 से प्रारंभ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 7 एवं 21 अगस्त, 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष कैम्प दिवस में कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहते हैं अथवा नया मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है तो उसे फार्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि फार्म भरने में बीएलओ द्वारा सहायता की जाएगी।तहसीलदार मीरगंज रश्मि कुमारी ने राजनैतिक दल प्रतिनिधिओं के साथ बैठक का संचालन किया।बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, सपा से मीरगंज विधानसभा प्रभारी सुरेश कुमार गंगवार, जिला सचिव ठाकुर अमित सिंह,नगर अध्यक्ष महेंद्र पाल शर्मा, कांग्रेश से जिला उपाध्यक्ष चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, बसपा के जिला सचिव अनार सिंह सागर, जितेंद्र कुमार आदि
भाजपा ,कांग्रेस ,बसपा ,सपा सहित विभिन्न दल प्रतिनिधि शामिल रहे।उनसे मिले सुझावों को विचारार्थ स्वीकार किया गया।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट