![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220730-WA0068.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ साईबर क्राइम सेल बरेली द्वारा देवेश कुमार पुत्र श्री दौलत राम निवासी ग्राम मढ़ौली थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली के साईबर ठगों द्वारा ठगे गये 30 हजार रूपयों की करायी गयी वापसी, _ जनपद बरेली में बढ़ते हुए साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज जनपद बरेली महोदय द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साईबर सेल को आवश्यक/त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। दिनांक 27.07.2022 को देवेश कुमार पुत्र श्री दौलतराम नि0 ग्राम मढ़ौली थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली महोदय के कार्यालय मे शिकायत दर्ज करायी कि उनके ग्राम प्रधान के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को पंचायत विभाग का अधिकारी बताकर प्रधान जी को गांव मे नल लगाने हेतु निधि प्रधान करने के लिये गूगल पे का नम्बर मांगा। ग्राम प्रधान द्वारा गूगल पे इस्तेमाल न करने के कारण श्री देवेश कुमार उपरोक्त का गूगल पे नम्बर दे दिया गया । जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्री देवेश कुमार को भ्रमित कर उनके गूगल-पे से 80 हजार रूपये निकाल लिये थे।
उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली द्वारा तत्काल साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया जिसके उपरान्त साईबर क्राईम सेल द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक, अपराध महोदय के निर्देशन में तत्काल आवश्यक कार्यवाही की गयी , जिसके परिणामस्वरूप आवेदक की निकली धनराशि में से तीस हजार रूपये को आवेदक के खाते में वापस करवाये गये।
साईबर क्राईम टीम के सदस्य :-
1. उ0नि0 श्री श्याम सिंह, प्रभारी साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
2. उ0नि0 श्री रवि कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
3. हे0कां0 गिरिजेश पोसवाल, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
4. कां0 सचिन कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
5. कां0 अरूण कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
6. कां0 शिवम कुमार, साईबर क्राईम शाखा, बरेली।
विशेष जानकारी _ किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करें । खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें ।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट