![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220802-WA0020.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव बाकरगंज निवासी म्रतक के पिता जोशे अली ने बताया उनका बेटा मोहम्मद अली उर्फ गुड्डू शनिवार को मेरे साथ खाना खाकर दूसरे मकान में सोने चला गया । रविवार को कमरे से उठ कर नही आया तो दोपहर में उसकी मां परवीन उठाने गई देखा दरवाजा अंदर से बंद था उसने दो लड़कों को बुलाया दरवाजा तोड़ कमरे में जब गई उसमें देखा मोहम्मद अली उर्फ गुड्डू नंगा पड़ा हुआ था शरीर पर वस्त्र नहीं थे बाएं हाथ का कान गायब था नाक कटी हुई थी आधा शरीर जमीन पर था आधा शरीर बेड पर था। परिवार वालों ने फतेहगंज पूर्वी पुलिस को सूचना दी थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस घटनास्थल पहुंची जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेजा। मोहम्मद अली उर्फ गुड्डू की पत्नी आसतारा मीरपुर रिछोला थाना बीसलपुर की रहने बाली है तीन महीने से अपने मायके में रह रही है। शादी को चार साल हो गए। मोहम्मद अली उर्फ गुड्डू के अभी तक कोई संतान नहीं है म्रतक हेयर कटिंग की दुकान चलाता था । पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है ।
बाईट जोशे अली म्रतक के पिता