![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220803-WA0055.jpg)
बरेली:- आज दिनांक 03 अगस्त को* ईपीएस-95 के सदस्यों ने अपनी पेन्शन बढ़ोत्तरी की चार सूत्रीय माँगो को लेकर पुराने रोडवेज बस स्टेशन बरेली पर एकत्र होकर दोनों मंडलों के काफी बड़ी सैकड़ो की संख्या में सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने हाथो में नारे लिखी तख्तियाॅ लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा ईपीएफओ कमिश्नर ए के पालीवाल जी को राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली एवं मुरादाबाद मंडल के पदाधिकारियों ने ओ पी शर्मा, संगठन मंत्री मध्य जोन उ प्र, ए के अरोरा मंडल अध्यक्ष, उमेश जौहरी मंडल सचिव बरेली और आर के मिश्रा मंडल अध्यक्ष, ईश्वर दयाल यादव मंडल सचिव मुरादाबाद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम सम्बोधित चार सूत्रीय 7500 /रुपये पेन्शन + महंगाई भत्ता, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23-3-2017 के अनुसार उच्च पेन्शन प्रदान की जाये, ईपीएस 95 योजना से बंचित सदस्यों को 5000/- जीवन यापन भत्ता का ज्ञापन दिया ।
कार्यक्रम में श्याम स्वरूप, राम प्रकाश शर्मा, नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना, सुनील कंचन, महेश अग्रवाल, जे पी महरोत्रा,आर एस गुप्ता, सहादत, शिशुपाल, के एम त्रिपाठी, सुरेन्द्र शर्मा, दीना नाथ, त्रिपुरारी शरण अवस्थी, जावेद अली , एस के भारती, अशोक मिश्रा, हरी ओम सक्सेना, एजाज अहमद,राकेश कपूर, नीरज शर्मा, तथा मुरादाबाद से जय शंकर राय, असलम फारूखी,महेन्द्र शर्मा,आर सी त्रिवेदी, के डी शर्मा, बचन सिंह आदि बिभिन्न सार्वजनिक निगमों व विभागों के सक्रिय सदस्योंने अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम स्वरूप और संचालन नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना ने किया ।