![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220807-WA0047.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कस्बा सिरौली में कांवड़ यात्रा का जोरदार स्वागत पुष्प वर्षा कर किया और उनके लिए पानी और जूस की व्यवस्था करी ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही आपसी प्यार और भाईचारे, एकता का संदेश दिया है इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी प्यार और भाईचारा बढ़ेगा लोगों के दिलों में जो दूरियां हो गई है वह घटेगी उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस जन कावड़ यात्रा का स्वागत कर रहे हैं जिला बरेली में भी हर विधानसभा और तहसीलों में गुजरने वाली कावड़ यात्रा का जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया जा रहा है उनके लिए जूस और पानी की व्यवस्था की जा रही है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में कलीम अख्तर, रियाजुल परधान, मुन्ने खा, ईशाक बेग , फरहत, कमरुद्दीन सैफी, फहीम, अजीम, इरफान सहित बड़ी संख्या में श्रेत्रवासी और कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव/मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी