![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220814-WA0081.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को रोटरी भवन में देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम और देशभक्त परिवार के लोगों का सम्मान हुआ। एक से एक बढ़कर जोशीले देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति से कलाकारों और सदस्यों ने समां बांध दिया जब अजय चौहान ने सुनाया यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुकेश सक्सेना की जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा की प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। देश भक्ति के तरानों से हाल गूंज उठा। रीता सक्सेना, गीतिका श्रीवास्तव, शोभा सक्सेना, ए. एल.गुप्ता, मीरा मोहन, डा. अतुल टंडन और डा. सत्येन्द्र सिंह की बेहतरीन प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए हरिओम सिंह की पत्नी गुड्डो देवी को शाल स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शांति शरण विद्यार्थी की पुत्रवधू श्रीमती शालिनी विद्यार्थी को भी शाल और प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डा. अरुण कुमार, प्रो.एन. एल.शर्मा और क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने सम्मानित किया। मेरा तिरंगा निबंध प्रतियोगिता में मुकेश सक्सेना प्रथम, अरूणा सिन्हा द्वितीय तथा मीरा मोहन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजेन्द्र सक्सेना, प्रदीप माधवार, सरला चौधरी, प्रकाश चंद्र सक्सेना, शोभा सक्सेना और शकुन सक्सेना ने विशेष स्थान प्राप्त किया। सभी का आभार महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने व्यक्त किया। संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया ।