श्री कृष्ण जी की 133 वीं दाधिकांदो शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ बरेली समाचार

श्री कृष्ण जी की दाधिकांदो यात्रा की तैयारियां जोरों पर

बरेली  18 अगस्त/ चंद्रनगर धार्मिक समिति, पुराना शहर ,बरेली के तत्वावधान में 20 अगस्त दिन शनिवार को श्री सीताराम मंदिर चंद्र नगर, कटरा चांद खां, बरेली से निकाली जाने वाली श्री कृष्ण जी महाराज की 133 वी शोभा यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से जारी है
उक्त जानकारी देते हुए चंद्र नगर धार्मिक समिति एवं श्री कृष्ण जी की दाधिकांदो शोभायात्रा के उपाध्यक्ष ( प्रवक्ता) दिनेश दद्दा एड0 ने बताया कि उक्त शोभा यात्रा की अनुमति के लिए एक पत्र  जिला अधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दिया गया है तथा सड़कों की मरम्मत तथा सफाई व स्ट्रीट लाइटों के लिए नगर आयुक्त और महापौर को पत्र सौंप दिए गए हैं तथा उनके द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य और सफाई का कार्य जारी है I शोभायात्रा के मार्ग में आने वाले पेड़ों की शाखाओं हटाया गया है और तारों को ऊंचा किया जा रहा हैl इसके अलावा लाइट सजावट आज का कार्य शुरू हो गया है I मंदिर की रंगाई पुताई व सफाई की जा चुकी हैl            .
समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी हैं - जिसमें झंडे बैनर व पट्टों के लिए तोताराम गुप्ता , प्रशासनिक कार्य व अन्य कार्यों के लिए ओम प्रकाश प्रजापति व राजीव निर्भय व सुरेश दिवाकर, बैल ठेलों एवं परिचय पत्र की व्यवस्था के लिए श्याम मनोहर गुप्ता व अतीत प्रकाश गुप्ता, बैंड आदि की बुकिंग   के लिए उदय प्रकाश गुप्ता और भगवान के वस्त्र आदि के लिए सर्वेश गुप्ता  को जिम्मेदारी सौंप दी हैं lउन्होंने य़ह  भी  बताया पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण शोभायात्रा  स्थगित रही है जिस कारण इस बार की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं भीड़ ब उत्साह को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल , सिविल डिफेंस और स्काउट गाइड की भी मांग की गई हैl राजनीतिक और सामाजिक अतिथियों गणों के लिए निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं  तथा श्री कृष्ण के स्वरूप के रूप के लिए वृंदावन से कलाकारों को बुला लिया गया हैl

दिनेश  दद्दा एडवोकेट उपाध्यक्ष (प्रवक्ता)
चंद्र नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.