![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20220824_132837_505.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली: चंद्र नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में दाधिकांदो शोभायात्रा में विशेष सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रनगर धार्मिक समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने की और संचालन शोभा यात्रा संयोजक राजीव निर्भय ने किया I
सम्मान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ विनोद पागरानी ने कहा कि दाधिकांदो शोभा यात्रा को देखकर ऐसा लगता है कि बरेली वृंदावन हो गई हो, क्योंकि गलियों में कृष्ण की भक्ति में लीन श्रद्धालु मैं गजब का उत्साह था, जो उनके श्रद्धा भाव का प्रतीक है I उन्होंने कहा कि 12 घंटों के अथक प्रयास के बाद इस शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने वाले आयोजकों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं l
कार्यक्रम में अच्छन अंसारी एड ने कहा कि कृष्ण सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक है, क्योंकि वे मीरा के भी थे और रसखान के भी थे, इसलिए हम सबको मिलकर भगवान श्री कृष्ण का उत्सव मनाना चाहिए I
समिति के संरक्षक गण आर0 के0 वैश्य एवं रामेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि श्री कृष्ण सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्णु के अवतार हैं, उनके दर्शन मात्र से ही मनुष्य धन्य हो जाता है, दाधिकांदो शोभा यात्रा उनके ऐसे स्वरूप का दर्शन हैl
इस अवसर पर शोभायात्रा में विशेष सहयोग करने वाले का सम्मान भी किया गया ,उन्हें सम्मान के रूप में माल्यार्पण करके एक भगवान श्री कृष्ण का चित्र सौंपा गया I
सम्मान पाने वालों में पर्यावरण की झांकी के लिए रतन गुप्ता एवं स्काउट एंड गाइड के बच्चों सहित अखाड़े बालों में सेना नायक श्री बांकेलाल श्रीवास्तव दीवानी सेना नायक रामस्वरूप उप सेना सेनानायक भगवत मोरिया उप सेनानायक राजू मौर्य व संकीर्तन मंडल लालता प्रसाद सहित बुजुर्गों बी एस सक्सेना आर 0के0 वैश्य, राघवेंद्र प्रसाद गुप्ता , संतोष गुप्ता, गिरीश चंद्र सिंहा एवं सुशीला देवी को सम्मानित किया गया I इनके साथ-साथ झांकी प्रमुखों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें सर्व श्री राहुल कुमार, राजेश मौर्या ,शिवम गुप्ता, रजत सागर, ओमेंद्र पटेल, कपिल चौधरी , शिवम मौर्य एवं प्रेमशंकर राठौर आदि को भी सम्मानित किया गया I
कार्यक्रम में सर्वश्री समाजसेवी डॉ विनोद पागरानी, नेत्र चिकित्सक डॉ महेंद्र वासु, पार्षद छंगामल मौर्य, पार्षद लेख राज मोटवानी पार्षद, उमेश कठेरिया, राज बहादुर सक्सेना, बरेली अमन कमेटी के अच्छन अंसारी, सर्व सेवा समिति के निसार पहलवान व शारिक अली खान आदि को सम्मानित किया गया I
अंत में अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण ही भगवान श्री कृष्ण की दाधिकांदो शोभायात्रा पूरे मनोयोग से और श्रद्धा भाव से संपन्न हुई I मैं सभी पदाधिकारियों क्षेत्र वासियों सभी अखाड़े वालों झांकी वालों स्काउट एंड गाइड और पुलिस प्रशासन का हृदय से धन्यवाद करता हूं I
सम्मान कार्यक्रम में सर्वश्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता, श्याम मनोहर गुप्ता उपाध्यक्ष , दिनेश दद्दा एड0 उपाध्यक्ष, महामंत्री ओम प्रकाश प्रजापति, कोषाध्यक्ष उदय प्रकाश गुप्ता, शोभायात्रा उप संयोजक राजीव गुप्ता व सुरेश दिवाकर , उप कोषाध्यक्ष राम अवतार वर्मा, अतीत प्रकाश गुप्ता, सुशील गुप्ता, राजेश मौर्य बबलू, अरुण कुमार एड0, शेर बहादुर गुप्ता, मनीष सिंह, नरेश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता सर्वेश गुप्ता, महेश कठेरिया, कमल मूर्ति सक्सेना, विपिन गुप्ता, भूपेंद्र कनौजिया एवं प्रथमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे l
दिनेश दद्दा एड0
उपाध्यक्ष प्रवक्ता
चंद्र नगर धार्मिक संपत्ति, पुराना शहर, बरेली