![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2022-corrupted_police_officer_23035228.jpg)
RGAन्यूज़ आगरा संवाददाता सोनू शर्मा
Agra Police आगरा में एत्माद्दौला क्षेत्र की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी हो चुकी है अब खाली। प्रभारी समेत दो हुए निलंबित। लगातार लापरवाही की शिकायतें आ रही थीं सामने। एक सप्ताह पहले धाेखाधड़ी के आरोपित को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था चौकी से ही।
आगरा:- आगरा में एत्माद्दौला क्षेत्र की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी इन दिनों चर्चा में है। 24 घंटे में इस पुलिस चौकी पर तैनात 15 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो चुकी है। इसमें से चौकी प्रभारी समेत दो को एसएसपी ने निलंबित किया है। जबकि तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। चार दारोगा समेत 10 अन्य पुलिसकर्मियों को देहात के अलग-अलग थानों में स्थानांतरित कर दिया है। एसएसपी द्वारा की गई इस कार्यवाही से खलबली मच गई है। पुलिस चौकी पर अब कोई पुलिसकर्मी नहीं बचा है।
फाउंड्री नगर पुलिस चौकी के प्रभारी एसआइ विवेक शर्मा और मुख्य आरक्षी अजब सिंह को एसएसपी ने बुधवार रात को निलंबित कर दिया था। निलंबन आदेश में इसका कारण पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप बताए गए हैं। इनके साथ ही कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र सिंह व मुख्य आरक्षी चालक अंशू यादव को लाइन हाजिर किया गया था। गुरुवार रात को फाउंड्री नगर चौकी पर तैनात छह और कांस्टेबल हटा दिए गए। इन्हें देहात के अलग-अलग थानों में भेजा गया है।
इनमें से कॉन्स्टेबल राजबहादुर और जवाहर सिंह को थाना पिनाहट, कांस्टेबल अनुराग को थाना कागारौल, कांस्टेबल कमलेंद्र सिंह को थाना शमशाबाद, कांस्टेबल कन्हैयालाल और कांस्टेबल कुलदीप राजपूत को थाना डौकी भेज दिया है। वहीं सुबह वायरलेस सेट से चार दारोगाओं के देहात के थानों में तबादले का आदेश हो गया। इनमें एसआई अखिलेश कुमार, एसआई हरिओम, एसआई संदीप और एसआई पवन भढ़ाना शामिल हैं। इन सभी को देहात के अलग-अलग थानों में भेज दिया गया है।
पुलिसकर्मियों को देहात के थानों में भेजने का आदेश एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता की ओर से किया गया है। अब फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि उनके वाट्सएप नंबर पर पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इनको देखते हुए कार्यवाही की गई है।