RGAन्यूज़ बरेली समाचार संपादक अवधेश शर्मा
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा पूरे महा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत प्रतापगढ़ जिले से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने की इसी कड़ी में बरेली जिले में ग्राम परतापुर सहित कई गांव में किसान मंच के राष्ट्रीय सदस्य श्री सतीश चंद्र गंगवार व प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र पटेल एडवोकेट प्रदेश सचिव sc मंच सतीश ऋषि पाल व महानगर अध्यक्ष जकीर उद्दीन मुख्तियार भाई नन्हू सुमित सिंह ऋषि पाल आदि ने बैठक कर सदस्यता अभियान को सफल बनाने के उद्देश से आपस में विचार विमर्श किया और आगामी 24 सितंबर को माननीय आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के बरेली आगमन पर उनका भव्यता के साथ स्वागत किया जाएगा