तेज गंध फैलने से दवा फैक्ट्री में सफाई कर्मचारी समेत करीब 10 कर्मचारी बेहोश

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता हरिद्वार

भगवानपुर के पुहाना नन्हेड़ा आनंतपुर मार्ग पर स्थित शिवालिक रेमेडीज कंपनी में आई पी ए का डर्म खोलते समय गैस लीकेज हो गई। उसी दौरान आसपास काम कर रहे हैं छह श्रमिक की तबीयत बिगड गई। कंपनी प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भगवानपुर हरिद्वार:  Poisonous Gas Leak पुहाना-इकबालपुर मार्ग स्थित एक दवा फैक्ट्री में तेज गंध से सफाई कर्मचारी समेत करीब 10 कर्मचारी बेहोश हो गए। आनन-फानन में सबको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर बाद सभी कर्मचारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

कर्मचारियों ने किया आइपीए का स्प्रे

भगवानपुर क्षेत्र में पुहाना-इकबालपुर मार्ग पर एक दवा फैक्ट्री है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे फैक्ट्री में कर्मचारियों ने दवा बनाने का काम शुरू किया। इससे पहले कर्मचारियों ने वहां आइपीए (आइसो प्रोपाइल एल्कोहल) का स्प्रे किया।

कर्मचारियों को सांस लेने में हुई परेशानी

इसके बाद कर्मचारियों ने दवा बनाने के लिए मशीन में पाउडर डाल दिया। इसी दौरान वहां तेज गंध फैल गई। वहां लगा निकासी फैन बंद होने से कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिससे वहां मौजूद कर्मचारी चक्कर से बेहोश हो गए।

निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती

कर्मचारी मेनन निवासी खानपुर, विनोद निवासी रुहालकी, आलीन निवासी उडीसा, मोनू निवासी नन्हेड़ा, भगवानपुर, मुकेंद्र निवासी सिसौना, भगवानपुर को कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत

चिकित्सकों के मुताबिक दम घुटने से कर्मचारियों का आक्सीजन लेवल गिर गया था। तीन कर्मचारियों को तो कुछ देर बाद ही घर भेज दिया गया। सात अन्य कर्मचारियों को दोपहर बाद घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

जहरीली गैस की सूचना पर मचा हड़कंप

कर्मचारियों के बेहोश होने के बाद फैक्ट्री में जहरीली गैस से हादसा होने की खबर फैली गई, जिससे प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। जानकारी के बाद कर्मचारियों के स्वजन भी मौके पर पहुंचे।

रुद्रपुर में कबाड़ी के गोदाम में हुआ था जहरीली गैस का रिसाव

बता दें कि बीते मंगलवार को उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी क्षेत्र में कबाड़ी के गोदाम में रखा सिलिंडर के गैस रिसाव से लोगों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर मौके पहुंचे एसडीएम, सीओ सिटी, सीएफओ समेत 36 लोग गैस रिसाव की चपेट में आ गए थे। इनमें मोहल्ले के 26 व एक कबाड़ी भी शामिल हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.