

RGAन्यूज़ हिमाचल प्रदेश समाचार
विक्रमादित्य ने टिकट के चाहवानों को बड़ी नसीहत दी है। आज भंथल में यूथ कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में टिकट की मांग करना सबका अधिकार है लेकिन टिकट केवल मेरिट के आधार पर मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश करसोग, करसोग में शिमला ग्रामीण के विधायक ने टिकट के चाहवानों को बड़ी नसीहत दी है। यहां शनिवार को भंथल में यूथ कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में टिकट की मांग करना सबका अधिकार है, लेकिन टिकट केवल मेरिट के आधार पर चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार को ही मिलेगा। उन्होंने कहा की टिकट आवंटन बड़े नेता के साथ संवाद के आधार पर नहीं दिया जाएगा। इसके लिए पूरी प्रक्रिया को फालो किया जाएगा। जिसके लिए पार्टी अपने स्तर पर और अन्य एजेंसियों के माध्यम से सर्वे भी करवा रही है। ऐसे में पार्टी के मापदंडों में खरा उतरने और लोगों के बीच में पकड़ रखने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट केवल एक ही उम्मीदवार को मिलेगा, जिसे टिकट नहीं मिलेगा, ऐसे कार्यक्रताओं को निराश होने जरूरत नहीं है। कांग्रेस में सभी कार्यकर्ताओं को भी पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सता की दहलीज तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यक्रताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की। इस दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक ने जयराम सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। प्रदेश में आयोजित होने वाली हर एक रैली में 60 से 65 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को सरकारी कार्यक्रम बताकर भाजपा अपने झंडे लगाकर पार्टी के लिए प्रचार और प्रसार कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फिर से करसोग दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में वे लोगों को गुमराह करने के लिए कई बड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं, लेकिन इसके लिए धन का प्रावधान कहां से होगा। इसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रिवाज बदलने के जितने मर्जी नारे लगा ले, लेकिन अब भाजपा सरकार का जाना तय है।