Bihar: शादी की पहली रात खुल गई Dulhan की पोल, सीधे डाक्टर के पास लेकर पहुंच गया पति

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ बिहार छपरा

बिहार में शादी की पहली ही रात दुल्हन की सच्चाई सामने आ गई। राजी-खुशी विवाह करने वाला लड़का अपनी ही पत्नी पर भड़क गया। सीधे उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंच गया। मामला राज्य के सारण जिले का है।

संवाददाता, छपरा : सारण जिले के डेरनी की सुनीता कुमारी (बदला हुआ नाम) की शादी 26 जून 22 को मकेर निवासी संजीत कुमार (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के बाद दूसरे दिन ही 27 जून को संजीत ने सुनीता को किन्नर बताकर उसे मायके पहुंचाकर दूसरा विवाह कर लिया। इसकी भनक लगने पर सुनीता के स्वजन मकेर पहुंचे तो संजीत के स्वजनों ने बताया कि सुनीता किन्नर है। वह अपने बेटे की शादी किन्नर से नहीं कर सकते हैं। आप लोगों ने उन्हें धोखा दिया है। सुहागरात के दिन जानकारी होने पर हमलोगों ने मुजफ्फरपुर में सुनीता की जांच भी कराई है। इसके बाद हो हंगामा के बाद मामले में दोनों तरफ से पंचायती हुई। जब पंचायत से मामले का समाधान नहीं हुआ तो सुनीता ने महिला हेल्प लाइन का दरवाजा खटखटाया। महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक मधुबाला ने इस मामले में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर सुनवाई के लिए तीन सितंबर को हाजिर होने को कहा था। पति हेल्प लाइन में हाजिर हुए।

इस मामले में पति ने दर्ज बयान में बताया कि उसके साथ धोखा करके किन्नर से शादी कर दी गई। सुहागरात के दिन पता चलने के बाद वह मुजफ्फरपुर में चिकित्सकों के साथ जांचकर उसे उसके घर पर पहुंचा दिए थे। सुनीता देवी ने खुद को किन्नर होने से इनकार करते हुए कहा कि उसके पति को किसी दूसरी लड़की से प्रेम था। इसलिए वह उसे बदनाम करने के लिए किन्नर होने का आरोप लगाकर शादी के दूसरे दिन ही शाम में मंदिर में शादी कर ली। इसमें उसके ससुराल वालों की भी मिलीभगत है। महिला हेल्पलाइन में दोनों पक्षों की सुनवाई की गई। इस मामले में महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक मधुबाला ने बताया कि अभी संजीत द्वारा किन्नर होने का कोई मेडिकल टेस्ट की जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि शादी के दूसरे दिन पत्नी को किन्नर कहकर दूसरा विवाह करना भी जांच के दायरे में है। इस मामले में दोनों पक्षों  बयान लिया गया है। उन्हें परामर्श के लिए बुलाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो लड़की की मेडिकल जांच भी कराने की अनुशंसा की जाएगी।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.