मथुरा में एसटीएफ की कार्रवाई, ट्रक के अंदर धान की भूसी में छिपी थी नशे की बड़ी खेप, नौ तस्कर गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ मथुरा संवाददाता अजय चौहान

Mathura गौतमबुद्ध नगर की एसटीएफ ने सूचना के बाद अपने अभियान को अंजाम दिया। जिसमें बड़ी कामयाबी मिली। ट्रक में गांजा छुपाकर लेकर तस्करी किया जा रहा था। एसटीएफ ने 15 कुंतल गांजे के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार किए हैं।

आगरा, जागरण टीम। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के नशा माफिया की कमर तोड़ने के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर की स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को थाना मगोर्रा पुलिस के सहयोग से जिले में गांजा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। धान की भूसी लदे ट्रक में छिपे गांजे की खेप को जाजनपट्टी चौराहे पर पकड़ लिया।

नौ गांजा तस्कर पकड़े

39 बोरों में 1516.220 किलोग्राम (15 कुंतल) गांजा भरा था। सरगना समेत नौ तस्कर गिरफ्तार किए गए। सरगना अपने साथियों के साथ बोलेरो और स्विफ्ट कार से ट्रक के संग-संग चल रहा था। बरामद किए गांजे की कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है।

ट्रक में धान की भूसी के बीच छिपा था गांजा

ट्रक में धान की भूसी के बीच में छिपाकर गांजा की खेप तस्कर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मगोर्रा की ओर लेकर आ रहे थे। एसटीएफ एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया, गांजा तस्करों की सटीक लोकेशन पर एसटीएफ उपनिरीक्षक अक्षय पीके त्यागी को टीम की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। टीम ने थाना मगोर्रा पुलिस के साथ मिलकर जाजनपट्टी चौराहे पर तस्करों की घेराबंदी की।

एसटीएफ ने इन्हें किया गिरफ्तार

मुरादाबाद जिले के थाना मानठेर क्षेत्र के गांव वरेठा निवासीगण मोहम्मद आलम, फुरकान, जुबैर आलम, बाबू, मुनाजिर, इरशाद, फिरोज हुसैन, आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के कैलाश मंदिर रोड सरोज विहार निवासी विनय उर्फ भूरा और ओडिशा के कोरापुर के थाना व कस्बा जयपुर निवासी सतीश को गिरफ्तार किया गया।

ट्रक से 39 बोरों में भरा 1516.220 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बोलेरो और स्विफ्ट कार भी बरामद की गई। तस्करों का सरगना मोहम्मद आलम है, जो अपने साथियों के साथ एक बोलेरो स्विफ्ट कार से ट्रक के आगे-पीछे चल रहे थे। ट्रक को फिरोज हुसैन चला रहा था। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.