आवासीय इकाइयों को पीपीपी मोड पर संचालित करेगा पर्यटन विभाग, पढ़ें कब तक आवेदन कर सकते हैं पर्यटन व्यवसायी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

फरह एटा और सोरों स्थित इकाइयों के लिए मांगी निविदा। पर्यटन कारोबारी सात सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन। जानकारी के लिए करें पर्यटन निदेशालय लखनऊ में तैनात उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत पर्यटक अधिकारी मथुरा डीके रावत पर्यटक सूचना अधिकारी एटा व कासगंज हेमंत कुमार शर्मा 

पर्यटन कारोबारी सात सितंबर तक कर सकेंगे पीपीपी मोड के लिए आवेदन।

आगरा,। पर्यटन विभाग अपनी आवासीय इकाइयों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर करेगा। विभाग ने टूरिस्ट कांप्लेक्स नगला चंद्रभान फरह, पर्यटक आवासगृह पटना पक्षी विहार एटा और पर्यटक आवासगृह सोरों कासगंज के संचालन को टेंडर कर पर्यटन कारोबारियों से निविदा आमंत्रित की हैं। सात सितंबर तक पर्यटन कारोबारी आवेदन कर सकते हैं।

पर्यटन विभाग उप्र में स्थित अपनी इकाइयों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की योजना पर काम कर रहा है। पूर्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों स्थित पर्यटन इकाइयों के संचालन को निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। इनमें बटेश्वर स्थित पर्यटक आवासगृह भी था। अब पर्यटन विभाग ने मथुरा के फरह में नगला चंद्रभान स्थित टूरिस्ट कांप्लेक्स, एटा के पटना पक्षी विहार स्थित पर्यटक आवासगृह और कासगंज के सोरों स्थित पर्यटक आवासृह के लिए टेंडर किए गए हैं। विभाग ने इन इकाइयों से संबंधित टेंडर etender.up.nic.in पर अपलोड किए हैं। जो उद्यमी इन इकाइयों को पीपीपी मोड पर संचालित करने के इक्ष्छुक हैं, वो वेबसाइट से डाक्यूमेंट डाउनलोड कर सके हैं। निविदा की अंतिम तिथि सात सितंबर है।

संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाशचंद्र मिश्रा ने बताया कि पीपीपी मोड पर आवासीय इकाइयों के संचालन को निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक कारोबारी इसमें भाग ले सकते हैं।

इनसे कर सकते हैं संपर्क

पर्यटन कारोबारी तीनों इकाइयों से संबंधित जानकारी के लिए पर्यटन निदेशालय लखनऊ में तैनात उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत, पर्यटक अधिकारी मथुरा डीके रावत, पर्यटक सूचना अधिकारी एटा व कासगंज हेमंत कुमार शर्मा से संपर्क 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.