140 रजिस्ट्रियों को खंगाल रही विजिलेंस मंत्री आशु सहित कई कांग्रेस नेताओं पर कसेगा शिकंजा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ पंजाब समाचार

Punjab Grain Lifting Scam अनाज ढुलाई घाेटाले की परतें खुलनी शुरू हाे गई है। इस मामले पूर्व मंत्री आशु सहित कई नेताओं पर शिकंजा कस गया है। विजिलेंस मुख्यालय से आर्थिक शाखा से संबंधित टीमें लुधियाना जांच के लिए पहुंची हैं।

पंजाब के बहुचर्चित अनाज ढुलाई घोटाले में अब विजिलेंस ने लुधियाना में बीते कुछ समय में हुई करीब 450 एकड़ जमीन की खरीद की जांच शुरू कर दी है। तीन तहसील कार्यालयों जगराओं, सिधवांबेट और मुल्लांपुर में हुईं 140 से अधिक रजिस्ट्रियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इन जमीनों को बेचने वालों को भी विजिलेंस जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है।विजिलेंस मुख्यालय से आर्थिक शाखा से संबंधित टीमें लुधियाना जांच के लिए पहुंची हैं। अगर विजिलेंस को इन जमीनों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी मिलती है तो पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री आशु के बाद कांग्रेस के कई और बड़े नेताओं पर विजिलेंस का शिकंजा कस जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विजिलेंस की ओर से अनाज ढुलाई घाेटाले में कांग्रेस की ब्लाक समिति के सदस्य मनप्रीत सिंह इस्सेवाल को पूछताछ के लिए विजिलेंस कार्यालय बुलाया गया था। पूछताछ में उसने माना था कि एक साल में 100 से अधिक संपत्तियां उसने खरीदी थीं। इसके बाद विजिलेंस ने छापामारी कर कांग्रेस के कुछ नेताओं के पास से 140 रजिस्टियां बरामद की थीं। बताया जा रहा है कि जिले के छह गांवों में करीब 450 एकड़ जमीन कांग्रेस सरकार के समय में खरीदी गई थी। विजिलेंस मानना है कि अनाज ढुलाई मामले में हुए घोटाले का पैसा बड़े स्तर पर जमीन खरीद में लगाया गया है।

घाेटाले की अहम कड़ी है मीनू मल्होत्रा

इससे पहले विजिलेंस लुधियाना शहर में भी कई प्रापर्टी डीलरों की संपत्ति का रिकार्ड भी जांच चुकी है। विजिलेंस को शक है कि शहर में 40 संपत्तियां जो भारत भूषण आशु के मंत्री रहते बनी हैं उनमें मीन मल्होत्रा का कोई संबंध है। इसलिए इस मामले में मीनू मल्होत्रा एक अहम कड़ी है। अगर वह विजिलेंस के हाथ आता है तो कई अहम राज सामने आ सकते हैं। विजिलेंस ने दुबई में बने होटल में हुए निवेश की जांच भी की है।

मनप्रीत इस्सेवाल से विजिलेंस ने फिर की पूछताछ

जिन रजिस्ट्रियों की जांच चल रही है उनमें से अधिकतर मनप्रीत सिंह ईसेवाल और उनकी पत्नी के नाम हैं। इसलिए विजिलेंस ने उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। शनिवार को इस्सेवाल से विजिलेंस ने फिर से पूछताछ की है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.