मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में कहा हर घर के एक सदस्य को मिलेगा रोजगार

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ मेरठ बिजनौर समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदुर की धरती से बिना रोजगार और नौकरी वाले परिवारों को नौकरी देने का वादा कर गए। बेरोजगारी भत्ते के बजाए रोजगार की पहली बार हुई बात। नए बिजनौर को प्रदेश के सामने लाने का किया वादा।

बिजनौर,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदुर की धरती से बिना रोजगार और नौकरी वाले परिवारों को नौकरी देने का वादा कर गए। उन्होंने मंच से यह घोषणा करते हुए नेताओं की ज्यादा इफ और बट वाली भाषा का भी इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने इसके लिए सर्वे शुरू कराने की भी बात कही। साथ ही बिजनौर के चहुमुखी विकास की बात भी उन्होंने की।रोजगार आज का सबसे बड़ा मुद्दा है। चाहे नौकरी हो या व्यवसाय, रोजगार के साधन बढ़ने पर ही खुशहाली आती है। सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले के करीब पांच हजार युवाओं को एक साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया था। 2017 में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई तो पहली बार शिक्षण संस्थाओं से अलग भी रोजगार मेले लगने शुरू हुए। सेवायोजन विभाग ने बड़े रोजगार मेले आयोजित किए और युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिए गए। इस साल अप्रैल से जून तक 486 युवाओं को रोजगार मेलों के जरिये रोजगार मिल चुका है। अब मुख्यमंत्री ने मंच युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है। इसमे ऐसे परिवारों को शामिल किया जाएगा जिनके पास कोई नौकरी व रोजगार नहीं है। ऐसे घरों को मुख्यमंत्री ने चिंहित करने की भी बात कही है। इस योजना में जिले के हजारों परिवारों के युवाओं को रोजगार मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने नया बिजनौर बनाने का भी वादा किया है। अगर ये दोनों वादे परवान चढ़े तो वाकई एक नए बिजनौर से प्रदेष रूबरु होगा। कहा कि बिजनौर क समग्र विकास के लिए अफसरों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

कोई कुछ भी कहे लेकिन एक बात कही जा सकती है कि सपा सरकार के मुकाबले भाजपा सरकार में सेवायोजन विभाग में रोजगार के लिए पंजीकरण कम हुए हैं। साल 2012 में सेवायोजन विभाग में 94 हजार 975 थी। वर्तमान में विभाग में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या केवल 38 हजार 901 ही रह गई है। इनके लिए भी समय समय पर रोजगार मेले आयोजित हो रहे हैं।

तरक्की का हर संसाधन है बिजनौर में

मुख्यमंत्री ने जिले की तरक्की का वादा किया है और जिले में इसके तमाम संसाधन भी मौजूद हैं। पर्यटन के लिए विदुर कुटी से लेकर अमानगढ़ तक हैं और खेती में जिले के किसान नए नए प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में किसानों को खाड़ी देशों से 150 करोड़ के गुड़ का आर्डर मिला है जबकि पिछले साल केवल डेढ़ करोड का आर्डर मिला था। यहां का चीनी, काष्ठकला और हैंडलूम उद्योग भी प्रसिद्ध है। इनकी तरक्की की बहुत गुंजाइश है। एक नई चीनी मिल भी जिले को जल्दी ही मिलने जा रही है। 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.