Police Custody से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ कासगंज का बंदी, व्हील चेयर पर चलता था, टायलेट जाने पर लगा दी दौड़

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Police Custody रीढ़ में दिक्कत बता इलाज को 17 अगस्त को कासगंज जेल से लाया गया था एसएन मेडिकल कालेज। दिखाने के लिए व्हील चेयर पर चलता-फिरता था। एमआरआई में सामान्य आई थी रिपोर्ट। रविवार को डिस्चार्ज कराकर कासगंज जेल में दाखिल कराने की तैयार

एसएन मेडिकल कालेज में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ बंदबंदी

आगरा,। आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में कासगंज जेल से इलाज कराने आया बंदी पुलिस अभिरक्षा में व्हील चेयर से फिल्मी अंदाज में रविवार की सुबह फरार हो गया। बंदी अपनी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत बता दो सप्ताह पहले एसएन की नई इमारत में भर्ती हुआ था। पुलिस को दिखाने के लिए बेड से उठकर घूमने-फिरने के लिए व्हील चेयर का प्रयोग कर रहा था।

सामान्य रिपोर्ट आने पर जेल में दाखिल कराने की थी तैयारी

शनिवार को बंदी की एमआरआई रिपोर्ट सामान्य आने पर चिकित्सकों द्वारा रविवार को उसे डिस्चार्ज किया जाना था। इससे पहले टायलेट गए बंदी ने पुलिस को चकमा देकर व्हील चेयर से उठकर दौड़ लगा दी। मामले में बंदी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एटा के थाना जलेसर के गांव मोहब्बतपुर निवासी 48 वर्षीय नीरू के खिलाफ कोतवाली नगर एटा और जलेसर में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह फतेहगढ़ जेल में किसी मामले में बंद था। वहां से प्रशासनिक अाधार पर उसे 26 अगस्त 2021 को कासगंज जेल में स्थानांतरित किया गया था।

कमर में दिक्कत बताकर हुआ था जिला अस्पताल में भर्ती

नीरू को 14 जुलाई 2022 में कमर में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के बाद अगले दिन उसे छुट्टी दे दी, दोबारा जेल में दाखिल कर दिया गया।कासगंज जेल में उसने दोबारा रीढ़ की हड्डी में दिक्कत बताई। जिस पर 17 अगस्त को उसे कासगंज जिला अस्पताल से एसएन रेफर कर दिया गया। यहां पर उसे नई सर्जरी इमारत के प्रथम तल पर हड्डी विभाग में भर्ती किया गया था। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के तीमारदारों के अनुसार बंदी अधिकांश सम

पलंग से टायलेट के लिए व्हील चेयर का करता था प्रयोग

बेड से उठ शौचालय आदि जाने के लिए वह व्हील चेयर का प्रयोग करता था। इसमें पुलिसकर्मी उसकी मदद करते थे।जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह सब उसके अभिरक्षा से फरार की साजिश का हिस्सा था। एसएन में चिकित्सकों ने बंदी नीरू का इसी सप्ताह एमआरआइ कराया। उसकी रिपोर्ट सामान्य आई, चिकित्सकों ने उसकी रीढ़ की हड्डी में कोई समस्या नहीं पाई। उसे रविवार की दोपहर तक डिस्चार्ज कराने की तैयारी

शौचालय जाने के दौरान भाग निकला

बंदी ने सुबह लगभग सात बजे पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने की कहा। बेड से उठकर व्हील चेयर पर बैठ शौचालय गया था। उसकी गैलरी में बीडी पीने लगा, इस दौरान पुलिसकर्मियों की नजर कुछ देर के लिए उससे हट गई। गैलरी के पास में ही सीढ़ियां लगी हुई हैं। मौका मिलते ही बंदी व्हील चेयर को छोड़ सीढ़ियों से उतरकर भाग गया।

पुलिसकर्मियाें की नजर व्हील चेयर पर पड़ी, उसे खाली देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने बंदी की तलाश में दौड़ लगा दी। एसएन का पूरा परिसर और बाहर का बाजार छान मारा, लेकिन बंदी हाथ नहीं आया

पुलिसकर्मियों की लापरवाही आई सामने

बंदी के फरार होने में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। उनके और बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बंदी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। - विकास कुमार एसप

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.