आगरा से 3022 कलश का तीन साल बाद हो रहा अस्थि विसर्जन,अस्थि लेकर मुक्ति रथ रवाना

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा आगरा

Agra News सोमवार सुबह गंगा में विसर्जन के लिए 3022 अस्थि कलश लेकर मुक्ति रथ सोरों रवाना हुआ है। तीन हजार से अधिक आत्माओं की शांति के लिए तीन दिन चला आयोजन। विद्युत शवदाह गृह पर शनिवार को गायत्री परिवार की ओर से हुआ था हवन-यज्ञ।

आगरा, ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा। तीन साल से गंगा में विर्सजन का इंतजार करती 3022 अस्थि कलश को लेकर मुक्ति रथ सोमवार को सूर्योदय से पहले सोरों के लिए लेकर रवाना हो गया। एमजी रोड पर आगरा कालेज के सामने स्थित श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी कार्यालय से मुक्ति रथ निकला। जिसका वाटर वर्क्स चौराहे पर क्षेत्रीय पार्षद के अलावा सामाजिक संगठनों और लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुक्ति रथ के साथ श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही कई सामाजिक और व्यापारिक संगठन के लोग भी मुक्ति रथ के साथ सोरो गए हैं। ऐसे में जब खून के रिश्ते भी तार-तार हो रहे हैं, वहां श्री बजाजा कमेटी द्वारा अज्ञात आत्माओं की शांति के लिए अस्थि फूलों का विधि-विधान से विसर्जन कर समाज में एक मिसाल पेश की है।  

रविवार को शहर में निकाली थी मुक्ति रथ यात्रा  

रविवार को मुक्त रथ पर 3022 अस्थि कलश की यात्रा दरेसी, रावतपाड़ा, जौहरी बाजार आदि से स्थानों से निकाली।इस दौरान उसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।जिसके बाद सर्वधम प्रार्थना सभा हुई। जिसमें महंत निर्मल गिरि, महंत योगेश पुरी, मौलाना उजैर आलम, फादर वर्गीस, बाबा गुरनाम सिंह, डा. शंकर नाथ योगी एवं सोमनाथ धाम के योगी जहाज नाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।जिसके बाद पुलिस गारद ने सलामी दी।  

1500 वारिस मृतकों की हैं अस्थियां

श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी सुनील विकल ने बताया कि 3022 अस्थियों में 1500 वारिस मृतकों की अस्थियां हैं। कमेटी द्वारा वारिस अस्थियों का पहली बार विसर्जन किया जा रहा है। महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इनमें मई 2019 से 2022 तक की अस्थियां शामिल हैं।

विसर्जन यात्रा में ये रहे शामिल

रविवार को मुक्ति रथ की यात्रा में व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, मंत्री राजेंद्र गोयल, कोषाघ्यक्ष रिषी मित्तल, संयोजक संजीव गुप्ता, नंद किशोर गाेयल, भारत विकास परिषद के मुकेश मित्तल, रुपल गोयल, श्याम भोजवानी, ममता शर्मा, दीपिका गुप्ता, पंकज अग्रवाल, बिरजू भाई, बंटी ग्रोवर, राजीव पोद्दार आदि शामिल रहे थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.