प्रेमिका के साथ विवाह के चक्कर में पत्नी को दे दिया तलाक अब एक तरफा प्यार में चाकू घोंप कर दी हत्या

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ मतदाता उदयपुर राजस्थान

हत्यारे के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि उनकी मुर्तजा से बात हुई थी और उसका कहना है कि उसने प्यार में धोखा खाने के बाद यह कदम उठाया है। वह मर जाएगा लेकिन पुलिस के हाथ कभी नहीं आएगा।

उदयपुर राजस्थान। झारखंड में एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक के युवती को जिंदा जलाने के मामला अभी भी सुखिर्यों में है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सामने आया है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में एक विवाहिता की हत्या दी। वारदात के बाद हत्यारा फरार हो गया।

एकतरफा प्यार में विवाहिता की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार मामला बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां बीती रात करीब दस बजे मुस्लिम कॉलोनी निवासी शहनाज पत्नी कुतुबुद्दीन गढ़ावाला अपनी भाभी निश्रिन के साथ किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित बर्थ डे पार्टी से लौट रही थी। घर से पहले तिराहे पर उसे मुर्तजा नामक युवक मिला और उसने शहनाज को रोककर उस पर निकाह के लिए दबाव बनाया। उनके बीच महज पचास सैंकंड ही बात हुई होगी।

मालूम हो कि शहनाज के निकाह के लिए इनकार करने पर मुर्तजा ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला। आसपास के लोग दौड़कर आए और शहनाज को महात्मा गांधी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपित मुर्तजा की तलाश शुरू की।

जानकारी के अनुसार रात लगभग एक बजे उसे कागदी डेम के पास देखे जाने का पता चला, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया। 

हत्यारा शादीशुदा, निकाह के लिए दिया था पत्नी को तलाक

पुलिस ने बताया कि हत्यारा मुर्तजा खुद भी शादीशुदा था। उसके एक बेटा है, जो उसी के साथ रहता था। उसने शहनाज से निकाह के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। इधर, शहनाज भी पहले से शादीशुदा थी। कुतुबुद्दीन से पहले उसका पहला निकाह सात साल पहले हुआ था और उस पति से भी उसको एक बेटी थी। जबकि कुतुबुद्दीन से उसका दो बेटियां हुई।

पहले पैसे दिए उधार, फिर बना रहा था निकाह के लिए दबाव

बताया गया कि मुर्तजा ने शहनाज को दबाव में लेने के लिए लगभग चार साल पहले पैसे उधार दिए। फिर वह ब्याज सहित पैसे लौटाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगा। वह शहनाज पर बीस से तीस फीसदी मासिक दर से ब्याज वसूल रहा था, जिससे शहनाज उसे उधारी का पैसा नहीं चुका पा रही थी। जिसके बाद वह पैसा चुकाने के बदले में पिछले कुछ दिनों से शहनाज पर निकाह करने के लिए दबाव बनाने लगा। लोगों ने बताया कि मुर्तजा चार दिन पहले शहनाज के घर आया और उसके निकाह करने से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट भी की थी

पुलिस शंका के आधार पर हत्यारे को डैम में तलाश रही

इधर, हत्यारे के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि उनकी मुर्तजा से बात हुई थी और उसका कहना है कि उसने प्यार में धोखा खाने के बाद यह कदम उठाया है। वह मर जाएगा लेकिन पुलिस के हाथ कभी नहीं आएगा। पुलिस को आशंका है कि कहीं मुर्तजा ने कागदी डैम में कूदकर आत्महत्या तो नहीं कर ली, इसके लिए पुलिस कागदी डैम में उसकी तलाश कर रही है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.