अमित शाह, उधव ठाकरे पर जमकर बरसे कहा- हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोंककर राजनीति करने वाले  हैं

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ मुंबई महाराष्ट्र संवाददाता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने कभी उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया है। हम बंद कमरे में नहीं सीना ठोंककर राजनीति करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव में भाजपा और असली शिवसेना गठबंधन 150 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

मुंबई,:- बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव का बिगुल फूंकते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को उसके घरेलू मैदान पर 'गहरा घाव' देने को कहा। शाह ने उद्धव की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर वोट मांगने के बावजूद शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने के लिए हर चीज से समझौता किया।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.