1.40 करोड़ रुपये कर्जा चुकाने के लिए पिता की हत्या, गुनाह छिपाने के लिए रची थी साजिश लेकिन खुला राज

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Mainpuri में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बेटे ने ही की थी फर्नीचर व्यवसायी की हत्या पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया है। रुपये देने से इन्कार करने पर ली पिता की जान। कर्ज उतारने के लिए मांग रहा था रुपये पुलिस ने भेजा जेल

Iआगरा, यूपी के मैनपुरी जनपद में एक पुत्र ने पिताका कत्ल कर दिया। फर्नीचर व्यवसायी संतोष शर्मा की हत्या उनके पुत्र श्याम शर्मा ने की थी इसका खुलासा पुलिस ने किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

छत पर सोने गए थे व्यापारी, सुबह मिली थी लाश

कस्बा कुमसरा निवासी संतोष शर्मा कुसमरा बाजार में फर्नीचर कारखाने का संचालन करते थे। 24 अगस्त की रात वे अपने मकान की छत पर सोने गए थे। अगले दिन सुबह बिस्तर पर उनका शव पड़ा मिला था। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी। फर्नीचर व्यवसायी का बड़ा पुत्र आनंद नोएडा में कारोबार करता है। छोटे पुत्र श्याम शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज कराई थी। घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस की कई

पुलिस ने हिरासत में लेकर की थी पूछताछ

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि जांच के दौरान संदेह की सुई फर्नीचर व्यवसायी के छोटे पुत्र श्याम शर्मा की ओर घूमी ताे पुलिस ने उसकी निगरानी शुरू कर दी। जांच में पता चला कि घटना वाली रात श्याम शर्मा छत पर गया था।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो घटना पर पड़ा रहस्य का पर्दा हट गया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह कई लोगों से कर्ज ले चुका है। कर्ज चुकाने के लिए उसने पिता से रुपयों का तकादा किया था। पिता ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। जिससे नाराज होकर उसने मौका मिलते ही पिता हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को

1.40 करोड़ के कर्ज में डूबा है हत्यारोपित

आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने एक दर्जन से अधिक लोगों से 1.40 लाख रुपया कर्ज लिया था। जिसका ब्याज बढ़ता जा रहा है। उसने सोचा की पिता की हत्या के बाद जायदाद और कारोबार उसके हाथ में आ जाएगा। वह आसानी से कर्ज चुका सकेगा।

दो प्रेमिकाओं पर खर्च किया काफी रुपया

आरोपित ने स्वीकार कि उसके अन्य जाति की दो युवतियों के साथ प्रेम संबंध है। जिन पर वह काफी रुपया खर्च कर चुका है। इसे लेकर पिता उसकी रोक-टोक करते थे। अपनी जाति में ही शादी करने का दबाव बना रहे थे। इसे लेकर भी वह पिता से नाराज थी

सर्विलांस के जरिए मिले सुराग

हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस ने कई माेबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया था। इस दौरान श्याम शर्मा की काल डिटेल खंगाली गई तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध मिली। इसी आधार पर पुलिस का शक श्याम श

बंद सीसीटीवी ने बढ़ाया संदेह

फर्नीचर व्यवसायी के घर में सीसीटीवी लगे थे। जांच में पता चला कि घटना से पहले सीसीटीवी खराब हो गया था। पूछताछ में श्याम शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी का डीवीआर मरम्मत के लिए भेजा है। पुलिस ने डीवीआर मैकेनिक के बारे में जानकारी मांगी तो वह अपने सवालों में उलझ गया और सच्चाई बयां कर दी।

नहर में फेंक दी थी पिस्टल और डीवीआ

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो श्याम शर्मा ने बताया कि उसने पिता की हत्या देशी पिस्टल से गोली मारकर की थी। पिस्टल और डीवीआर उसने ढ़ढौंस के पास नहर में फेंक दिया है। पुलिस ने श्याम शर्मा की निशानदेही पर पिस्टल और डीवीआर काे बरामद कर लिया है।

पिस्टल मुहैया कराने वाले की तलाश शुरू

पुलिस की तमाम पूछताछ 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.