अलीगढ़ में पति ने किया अप्राकृतिक कृत्य, जेठ ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Aligarh Crime अलीगढ़ के एक गांव में महिला ने अपने ससुराली जनों पर दहेज के लिए उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्‍य करता है जबकि जेठ पर छेड़खानी का आरोप लगाया 

महिला ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज के लिए उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है

अलीगढ़, । Aligarh Crime : इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन उत्पीड़न करते हैं। पति अप्राकृतिक संबंध बनाता है तो वहीं जेठ ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर start investigation कर दी है

शादी के बाद से ही उत्‍पीड़न शुरू : एक गांव निवासी युवती का कहना है कि उसकी शादी Thana Atrauli क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। उसके पिता से ससुरालीजन एक कार व अलीगढ़ में एक प्लाट की मांग करते हैं। मांग पूरी न होने पर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है। जान से मारने की नीयत से साड़ी से उसका गला दवा दिया जिससे वह किसी प्रकार बच 

आरोप है कि पति उसके साथ unnatural act करता है, वहीं जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। घटना के संबंध में पीड़िता ने complaint to ssp की थी। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में योगेंद्र, रुमाली, जितेंद्र, सचिन, रचना, रजनी, रीना, वीना, सुधा, शारदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

किशोरी की हत्या के मामले में युवक को भे

इगलास । Kotwali Police ने बेसवां चौकी क्षेत्र में किशोरी की हत्या के आरोप में District Bulandshahr के गांव छतारी निवासी युवक को दबौचा था। कोर्ट ने युवक को 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजा है। सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को कोतवाली की बेसवां चौकी क्षेत्र के एक गांव में फंदे पर एक किशोरी लटकी मिली थी। इस प्रकरण में पुलिस ने तहरीर पर हत्या का मुकदमा अज्ञात आरोपितों के खिलाफ 

इस प्रकरण में विवेचक कोतवाल विजय सिंह ने surveillance team के सहयोग से मोबाइल काल रिकार्ड व लोकेशन के आधार पर घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपित युवक को घटना स्थल के समीप से ही बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी के रविदास नगर निवासी आरोपित अशोक दिवाकर पुत्र गोकुल सिंह दिवाकर घटना वाले दिन अपने दोस्त भोला के साथ किशोरी से मिलने गांव के समीप सुनसान जंगल में मिलने के बाद कुछ समय सा

यहां किशोरी से किसी बात पर विवाद हो गया था, जब वह दोस्त के साथ जा रहा था तो उसको गांव के लोगों ने किशोरी के साथ देखने के बाद पीछा कर रोकने की कोशिश की थी किंतु वह अपने दोस्त के साथ बाइक से भाग गया था। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी मुलाकात किशोरी से उसकी बुआ के यहां छतारी में ही एक वर्ष पूर्व हुई थी। यहीं से दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर बात करना

बुधवार को युवक को हत्या के आरोप में 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजा गया है। किशोरी की मौत के संबंध में जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व करने के साथ ही दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड संरक्षित कर एफएसएल के लिए भेजी 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.