![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220908-WA0031.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _धनेटा शीशगढ़ रोड जुन्हाई में 2 साल से चल रहा 80 एमवीए का विद्युत उपकेंद्र बना तो मीरगंज के नाम से है लेकिन बिजली आपूर्ति मीरगंज के बजाय शाही क्षेत्र को दी जा रही है, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा की तमाम कोशिशें भी अरसे से ध्वस्त पड़ी मीरगंज क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है, हालत यह है कि तहसील मुख्यालय मीरगंज के देहात फीडर 30 हजार घरेलू उपभोक्ता 1 हजार 2 किलोवाट के कनेक्शन धारक 500 प्राइवेट ट्यूबवेल ( पीटीडब्यू ) और 200 सरकारी ट्यूबवेल और पानी की टंकी के उपभोक्ता हैं लेकिन मीरगंज देहात फीडर की छमता 15 एमवीए ही है, जो बिजली खपत के मुकाबले काफी कम है,मीरगंज ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए योगी सरकार द्वारा मीरगंज के नाम से धनेटा शीशगढ़ रोड पर जिन्हाई गांव में 132 केवीए का 80 एमवीए का विद्युत केंद्र बनाया भी जा चुका है लेकिन जुन्हाई विद्युत केंद्र से मीरगंज के बजाय शाही क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जा रही है, मीरगंज को विद्युत आपूर्ति 35 किलोमीटर दूर स्थित 220/33 केवीए परसाखेड़ा पावर स्टेशन से की जाती है लेकिन लंबी दूरी की इस लाइन पर तार टूटने जंपर जलने की वजह से अक्सर कई कई दिन तक सप्लाई बाधित रहती है, लाइन लॉस के चलते वोल्टज भी 35 केवीए के वजह 26 हजार से साढ़े 27 हजार केवीए भी मिल पाती है, एक बड़ी समस्या यह भी है कि मीरगंज देहात फीडर के सभी सब फीडर एक साथ नहीं चल पाते हैं, परसाखेड़ा पावर स्टेशन से फोन पर अक्सर किसी एक या दो सब फीडर की सप्लाई कुछ घंटे तक बंद रखने का आदेश आता रहता है, वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता और मनकरा के पूर्व प्रधान विशाल गंगवार, त्रिलोकी पाल, ऐबरन कुमार, नेकपाल दिवाकर, छोटेलाल, मनीष कुमार आदि क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने पूर्व केंद्र मंत्री संतोष कुमार गंगवार, क्षेत्रीय मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के उच्च अधिकारियों से बात कर व्यापक जनहित में जुन्हाई बिजली घर से मीरगंज क्षेत्र की बिजली आपूर्ति जुड़वाने का पुरजोर आग्रह किया है, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने बताया कि मीरगंज क्षेत्र को पावर सप्लाई जल्द ही जुन्हाई बिजली घर से मिलने लगेगी, और बताया मीरगंज विधानसभा में 10 नए बिजलीघर की भी स्थापना शासन से मंजूरी मिल चुकी है धनराशि अवमुक्त होते ही यह सभी बिजली घर जल्द बनाए जाएंगे,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट