आगरा मंडल में तेजी से हो रही पशुओं की ईयर टैगिंग, इलाज और चोरी के दौरान पहचान में रहेगी आसानी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Agra News आगरा मंडल में 3182783 पशुओं की हो चुकी है अब तक टैगिंग। 500017 पशुओं का ईयर टैगिंग अवशेष। यूनिक नंबर को INAPH पोर्टल पर डालने पर टीकाकरण और गर्भाधान की मिलेगी जानकारी। पशुपालक भी दिखा रहे दिलचस्

Agra News: आगरा मंडल में गोवंश के ईयर टैगिंग का काम तेजी से चल रहा है

आगरा,। पशुओं के पहचान के लिए ईयर टैगिंग कराई जा रही है। इसके तहत पशुओं के कान में यूनिक नंबर पहनाया जाता है। क्यूआर कोड पर आधारित यूनिक नंबर में पशुओं का संपूर्ण ब्योरा रहता है। इसको लेकर पशुपालकों का ईयर टैगिंग कराने के प्रति रूझान बढ़ने लगा है। मंडल के चारों जिलों में गोवंशीय और महिष्वंशीय पशुओं की संख्या 36,82,800 है जिसमें 31,82,783 पशुओं की ईयर टैगिंग हो चुकी है, जबकि 5,00,017 पशुओं का ईयर टैगिंग अवशेष है।

ईयर टैगिंग में कुल 28,81,824 महिष्वंशीय पशुओं के सापेक्ष 24,13,262 की टैगिंग हुई है, जबकि 8,00,976 गोवंशीय पशुओं में 7,69,521 का ईयर टैगिंग कराया जा चुका है। यूनिक नंबर को INAPH पोर्टल पर डालने पर टीकाकरण और गर्भाधान समेत अन्य जानकारी आसानी से मिल जाती है। खास बात ये है कि ईयर टैगिंग से पशुओं के चोरी होने पर भी पता लगाने में आसानी रहती है क्योंकि ये कानों में पहनाया जाता है जैसे किसी पशु के कान में छिद्र किया गया है और यूनिक नंबर नहीं है तो वह आसानी से पहचान में आ जाएगा

गाय

जिला-कुल पशु-ईयर टैगिंग

मैनपुरी-1,39,639-1,34,050

फिरोजाबाद-1,64,313-1,59,601

मथुरा-2,14,236-1,94,718

आगरा-2,82,788-2,81,152

गोवंशीय

कुल: 8,00,976

ईयर टैगिंग: 7,69,521

96.07 प्रतिशत

महिष्वंशीय

मथुरा-5,76,556-4,23,955

मैनपुरी-5,92,912-4,72,259

फिरोजाबाद-6,45,558-5,28,6

आगरा-10,66,798-9,88,445

कुल: 28,81,824

ईयर टैगिंग: 24,13,262

-86.42 प्रतिशत

कुल पशु-36,82,800

ईयर टैगिंग-31,82,783

86.42 प्रतिशत

पशुओं की पहचान में ईयर टैगिंग बहुत सहायक है। इसमें पशुओं के बारे में संपूर्ण ब्योरा रहता है। चिकित्सक को इलाज के दौरान बीमारियों और कृत्रिम गर्भाधान के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा योजनाओं से लाभांवित करा

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.