दयालबाग की हवा सबसे स्वच्छ, यहां पढ़ें आगरा में अन्य इलाकों में प्रदूषण का हाल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Agra Air Pollution बारिश न होने के बावजूद आगरा की हवा में प्रदूषण का स्तर कम। मनोहरपुर दयालबाग में सबसे स्वच्छ हवा। शहर में 51 रहा एक्यूआइ गुरुवार को रहा था 65। शहर में संतोषजनक स्थिति में रही वायु गुणवत्

Agra Air Pollution: ताजमहल के पास लगा आटाेमेटिक मानीटरिंग स्टेशन तीसरे दिन भी रहा बंद।

आगरा,। शहर में शनिवार को मनोहरपुर दयालबाग में हवा सबसे स्वच्छ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 51 रहा, जो शुक्रवार के एक्यूआइ 65 से कम था। शहर में वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में दर्ज की गई।

संजय प्लेस व शास्त्रीपुरम में वायु गुणवत्ता संतोषजनक, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी और शास्त्रीपुरम में अच्छी स्थिति में रही। शाहजहां गार्डन स्थित आटाेमेटिक मानीटरिंग स्टेशन लगातार तीसरे दिन बंद रहा। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम में हवा में धूल कण और रोहता में अति सूक्ष्म कण अधिक दर्ज किए गए। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्राेग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहि

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

स्टेशन, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार

संजय प्लेस, 58, 86, 84, 101, 89, 72

मनोहरपुर दयालबाग, 29, 43, 52, 66, 58, 40

आवास विकास कालोनी, 31, 44, 44, 55, 50, 41

शास्त्रीपुरम, 25, 52, 56, 72, 62, 55

रोहता, 30, 48, -, 59, 64, 48

शाहजहां गार्डन, -, 49, 50, -

मानीटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषक तत्वों की स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

सल्फर डाइ-आक्साइड, 3, 9, 6

ओजोन, 7, 18, 11

अति सूक्ष्म कण, 38, 174, 75

धूल कण, 73, 134, 101

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 4, 16, 6

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 9, 33, 20

सल्फर डाइ-आक्साइड, 16, 

ओजोन, 1, 36, 26

अमोनिया, 4, 16, 10

अति सूक्ष्म कण, 19, 74, 39

धूल कण, 33, 112, 66

आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 23, 63, 30

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 23, 11

सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 15, 11

ओजोन, 1, 21, 16

अमोनिया, 3, 6, 4

अति सूक्ष्म कण, 23, 85, 45

धूल कण, 32, 105, 55

शास्त्

कार्बन मोनोआक्साइड, 15, 59, 19

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 6, 28, 13

सल्फर डाइ-आक्साइड, 20, 20, 20

ओजोन, 16, 41, 25

अति सूक्ष्म कण, 25, 54, 36

धूल कण, 39, 117, 72

रोहता

कार्बन मोनोआक्साइड, 24, 38, 27

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 2, 1

सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 32, 26

ओजोन, 9, 42, 29

अमोनिया, 2, 2, 2

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.