![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_09_2022-jail_in_agra_23063217.jpg)
RGAन्यूज़
Police Recruitment Exam पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लगाने साल्वर को परीक्षा दिलाने आदि के हैं आरोप। शाहगंज थाने में वर्ष 2019 में 22 आरोपितों के खिलाफ दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मुकदमा। विवेचना में मिले साक्ष्यों के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ विवेचक ने लगाई चार्जशीट।
पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी जगह दूसरों को परीक्षा दिलाने, फर्जी दस्तावेज मामले में 22 पर मुकदमा दर्ज।
आगरा,पुलिस विभाग में भर्ती होकर कानून की रक्षा करने की जगह 22 आरोपित अब अदालत में मुल्जिम के कठघरे में खड़े होंगे। अभियाेजन पक्ष के सवालों का सामना करेंगे। अदालत में खुद को निर्दोष साबित नहीं कर सके तो वह उन्हें सजा मिलेगी। वर्दी पहनने का सपना तो टूटा ही आगे की जिंदगी भी जेल की चहारदीवारी में गुजारनी पड़ सकती है।
पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी जगह दूसरों को परीक्षा दिलाने, फर्जी दस्तावेज लगाने के आरोप में दिसंबर 2019 में शाहगंज थाने में 22 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना जगदीशपुरा थाने स्थानांतरित की गई थी। जांच में आरोपितों के खिलाफ पुलिस भर्ती परीक्षा में साक्ष्य मिलने के बाद विवेचक ने इन सभी के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है। अब सभी 22 आरोपितों के खिलाफ अदालत में मुकदमा
दो बार में लगी चार्जशीट
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दो बार में चार्जशीट लगाई। पहली बार में 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट लगाई। दूसरी बार में छह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट लगाई है।
ये हैं 22 आरोपित
-प्रमोद निवासी मसौढी पटना बिहार
-कृष्ण्कांत निवासी मक्खनपुर फिरोजाबाद
-चित्र सिंह निवासी राजाखेड़ा धौलपुर
-गजेंद्र सिंह निवासी मटसेना फिरोजाबाद
-कृष्णवीर निवासी अछनेरा आगरा
-सतेंद्र सिंह निवासी महावीर नगर फिरोजाबाद
-संजय कुमार निवासी सराय रंजन समस्तीपुर बिहार
-रामचंद्र ओझा निवासी जनकगंज ग्वालियर मध्य प्रदेश
-वेद प्रकाश निवासी खैरगढ फिरोजाबाद
-आशीष कुमार निवासी मक्खनपुर फिरोजाबाद
-नीलेश निवासी एका फिरोजाबाद
-कोमल सिंह निवासी मनसुखपुरा आगरा
-गौरव निवासी मटसेना फिरोजाब
-कृष्णवीर सिंह निवासी पुरामना अछनेरा
-संदीप निवासी मटसेना फिरोजाबाद
-सोनू यादव निवासी जैथरा एटा
-अंकित निवासी मोहम्मदपुर फिरोजाबाद
-वेद प्रकाश के भाई लोकेश का दोस्त निवासी फिरोजाबाद
-रजनीश निवासी फिरोजाबाद
-गिरजेश उर्फ आदित्य निवासी फिरोजाबाद
-अनिल निवासी फिरोजाबाद
-संजय निवासी फिरोजाबाद
मुकदमे में नामजद आरोपितों के खिलाफ विवेचना में फर्जीवाड़े के साक्ष्य मिले थे। जिसके आधार पर सभी के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है।
देवेंद्र शंकर पांडेय