RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे जी के जन्म पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन IMA हाल बरेली में आयोजित किया गया, जिसमें नव युवाओं ने तो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा 60 वर्षीय प्रमोद उपाध्याय जी ने रक्तदान कर यह संदेश भी दिया, भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश पांडे ने कहा रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है, रक्त दान हर जाति धर्म और किसी भी उम्र में किया जा सकता है, जैसे आज 60 वर्षीय प्रमोद उपाध्याय ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरणा दी, रक्तदान मानव जाति के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिसका आयोजन समय-समय पर करके समाज की सेवा की जा सकती है, रक्तदान शिविर के ऐसे आयोजन समाज को संदेश देते हैं, तथा लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरुक करने का कार्य भी करते हैं, जिससे कि समाज में फैली यह भ्रांति कि रक्तदान करने से व्यक्ति में कमजोरी आ जाती है, तथा यह धारणा भी खत्म करती है कि व्यक्ति कोई ताकत का कार्य नहीं कर सकता है। जबकि विज्ञान ने भी यह साबित किया है, की किसी भी मानव शरीर से लिये गये रक्त की पूर्ति कुछ समय में पुरी हो जाती है, इसके साथ ही व्यक्ति 3 महीने में रक्तदान करने के लिए दोबारा सक्षम हो जाता है, अतः हम सबको डरना नहीं चाहिए, बल्कि जब किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता हो तो स्वेक्षा से आगे आकर उसकी सहायता करनी चाहिए, चूंकि रक्त बनाने की कोई प्रक्रिया अभी तक विज्ञान ने नहीं खोजी है, इसलिए रक्त की आपूर्ति के लिए रक्तदान ही अति आवश्यक है,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के सचिव गजेंद्र पांडे, महेश पाठक, दिव्य चतुर्वेदी, अंभाश पांडे की प्रेरणा से रक्त दाताओं की संख्या 25 तक पहुंच गई,
रक्तदान शिविर में भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पांडे, सचिव श्री गजेंद्र पांडे, भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव श्री त्रिभुवन शर्मा, श्री प्रमोद उपाध्याय, श्री चंद्र कुमार मिश्रा, श्री पी के मिश्रा, श्री रमेश तिवारी, श्री नवल किशोर त्रिपाठी, श्री हरिओम गौतम, श्री कौशल सारस्वत, मीडिया प्रभारी डॉ मुदित प्रताप सिंह आदि ने रक्तदान करने वाले श्री प्रमोद उपाध्याय, श्री नीरू भारद्वाज, गौरव सक्सेना, आभांस पांडे, शुभी पांडे, पंकज द्विवेदी, पीयूष सारस्वत, कुशाग्र पांडे, गजेंद्र पांडे, सत्येंद्र पांडे, कृष्णा पांडे, एडवोकेट, डॉक्टर मुदित सिंह, अद्वितीय पांडे, अंकुर अग्निहोत्री व अन्य रक्तदाताओं आदि का उत्साहवर्धन व धन्यवाद दिया,
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला भिटौरा निवासी प्रमुख समाजसेवी कौशल मिश्रा और पत्रकार डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सौरभ पाठक, अध्यापक सुनील शर्मा, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री केसी शर्मा, प्रेटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे ने भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, और ब्लड डोनेट करने वालों का उत्साहवर्धन किया, इसी प्रकार कस्बा मीरगंज, कस्बा शाही, कस्बा शीशगढ़, कस्बा शेरगढ़ और आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भगवान परशुराम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी,
भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के सचिव एवं भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र पांडे ने जनपद बरेली, तहसील, कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों से आएं प्रमुख समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट