बालिकाएं अपराधियों से डरें नहीं, बुलंद हौंसलों के साथ करें डटकर मुकाबला

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

स्‍कूल गोइंग छात्राओं को मिशन नारी सशक्‍तिकरण कार्यक्रम के तहत आत्‍मरक्षा के गुर सिखाए गए। यह कार्यक्रम परोपकार सामाजिक सेवा संस्‍था तोछीगढ़ के तत्‍वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों को आजीवन महिला सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।

मिशन नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम 

अलीगढ संवाददाता:- परोपकार सामाजिक सेवा संस्था तोछीगढ़ के तत्वावधान में मिशन नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आज Kela My Inter College, Paharipur में स्कूली छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के गुर सिखाए गये तथा स्कूल के छात्रों को आजीवन Women's Safety Pledge भी दिलाई।

मिशन की भूरि भूरि प्रशंसा : Principal Rajendra Kumar Kaushik ने परोपकार संस्था द्वारा बालिकाओं की आत्मरक्षा और मनोबल वृद्धि के लिए चलाई जा रही पहल मिशन सुरक्षा की भूरि भूरि प्रशंसा की और प्रत्येक विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों का संचालन किये जाने की अपील की।

बहन बेटी की सुरक्षा प्राथमिकता : संस्था के अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि जैसा आज का माहौल चल रहा है उस हिसाब से देश की प्रत्येक बेटी को अपने मनोबल को ऊंचा रखकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहराना चाहिए क्योंकि अब तो बेटी-बेटे में कोई फर्क ही नहीं है और अब बेटियां सेना हो या शिक्षा, डॉक्टरी हो या इंजीनियरी हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं। अब बस जरूरत है आपके जागरूक होने की, अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की क्योंकि ऊंची उड़ानें पंखों से नहीं हौसलों से उड़ी जाती हैं, इसलिए बालिकाएं अपराधियों से डरें नहीं बल्कि अपने हौसले बुलंद करते हुए हर मुश्किल का डटकर मुकाबला करें। परोपकार संस्था क्षेत्र की प्रत्येक बहन बेटी की सुरक्षा करने के लिए वचनबद्ध है।

समाजहित के कार्यों की सराहना : शिक्षिका सुमन शर्मा ने संस्था के समाजहित के कार्यों की सराहना की तथा छात्रों को आजीवन महिलाओं की सुरक्षा करने की शपथ दिलाई और कहा कि किसी भी छात्रा को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो वो अपने परिवार वालों को और अपनी शिक्षिकाओं को जरूर बताएं। विद्यालय परिवार सदैव आपके साथ है। इस अवस

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.