
RGA News ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर गंगाघाट स्टेशन के प्लेटफार्म चार के किनारे जमा मिट्टी समतल करने बुलाई गई जेसीबी ट्रैक पार करते समय कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही शताब्दी की चपेट में आने से बच गए। गैंगमैन की नजर शताब्दी पर पड़ी तो उसने लाल झण्डी दिखाकर ट्रेन धीमी कराई और जेसीबी को ट्रैक से आनन फानन पीछे कराया गया। बड़ी दुर्घटना होते बच गयी। रेल कर्मियों में हड़कम्प मचा रहा।
रविवार सुबह रेल पथ विभाग ने प्लेटफार्म चार के किनारे जमा मिट्टी के समतलीकरण को जेसीबी मंगाया था। स्टेशन मास्टर को जेसीबी को ट्रैक के ऊस पार कराने से अवगत नहीं कराया गया। जेसीबी डाउन की मेन लाइन पर पहुंची थी, तभी उसी ट्रैक पर 11:45 बजे कानपुर से आ रही शताब्दी रेलवे पुल पर पहुंची गई। उसकी गति काफी तेज थी। ट्रेन देख गैंगमैन के होश उड़ गए। वह क्रॉसिंग की ओर भागा और लाल झण्डी दिखाई, जिससे शताब्दी की स्पीड कम हुई। इस बीच आनन फानन जेसीबी को पीछे कराया गया। जेसीबी चालक सोनू ने बताया कि उसे पता नहीं था कि ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाएगी वह घबरा गया। यह गलती कर्मचारियों की थी, उन्होंने बिना ब्लॉक के रेलवे ट्रैक से जेसीबी को पार करा दिया।
डेढ़ घंटे का ब्लॉक लेकर हुआ समतलीकरण
हादसा बचने के बाद मिट्टी समतलीकरण कराने के लिए डेढ़ घण्टे का ब्लाक लिया गया। दोपहर 01:20 बजे से 02:50 बजे तक डेढ़ घण्टे का ब्लाक लिया गया। सीनियर रेल पथ निरीक्षक विकास कुमार की देख रेख में समतलीकरण कराया गया। इस दौरान मेन लाइन से ट्रेनें निकाली गई।