![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_09_2022-water_crisis_23068375_0.jpg)
RGAन्यूज़
Delhi Water Crisis दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को भी पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी और टोल फ्री नंबर जारी किया
lhi Water Crisis: बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
नई दिल्ली,Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को भी पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी और टोल फ्री नंबर जारी किया है।
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड की ओर से सूरजमल मेट्रो स्टेशन के समीप क्षतिग्रस्त 400 एमएम की पाइप लाइन को बदलने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कुछ इलाकों में 13 सितंबर से 14 सितंबर तक पानी की सप्लाई बाधित ह
दिल्ली जलबोर्ड के मुताबिक बुधवार को पाइपलाइन की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। फिलहाल, लोगों से अपील की गई है कि वह पानी के टैंकर और पेयजल समस्या सबंधी अन्य मदद के लिए 18001217744, 8527995819, 011-27308015 और सेंट्रल कंट्रोल रूम के नंबर-1916
इन कालोनियों में पानी की समस्या
- जीएच वन मिलनसार अपार्टमेंट
- जीएच वन अर्चना अपार्टमेंट
- शुभम एन्क्लेव
- आरबीआइ कालोनी के समीप डबल ट्वीन वाटर टैंक
- जी ब्लाक पुष्कर एन्क्लेव
- स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड
- मीरा बाग बी ब्लाक
- मीरा बाग
- जेजे कालोनी पश्चिम विहार
- जीएच फोर डीडीए फ्लैट,
- जीएच पांच
- सात आर जीएच 14
- सुंदर विहार, अंबिका विहार
- भैरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी
- ज्वालापुरी
- मियावाली नगर
- गुरु हरकिशन नगर
- सैयद नांगलोई गांव
उधर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के चेयरमैन भूपिंदर सिंह भल्ला ने पालिका केंद्र में चंदन का पौधा लगाकर विशेष पौधरोपण अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत एनडीएमसी क्षेत्र में एक हजार चंदन के पौधे लगाए जाएंगे। एनडीमसी के अनुसार अपने क्षेत्र में लाल और सफेद चंदन के पौधे लगाए जाने हैं। एनडीएमसी के अनुसार इससे पहले ही लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन में कुछ चंदन के पेड़ लगाए जा चुके हैं। अब इस अभियान में नेहरू पार्क और संजय झील को भी पौधरोपण के लिए तय किया गय