![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_09_2022-fever_23071575.jpg)
RGAन्यूज़
Death in Fever फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के एक ही गांव में नौ से अधिक बच्चे बीमार दो मेडिकल कालेज में भर्ती। स्वास्थ्य विभाग ने की मलेरिया और डेंगू की जांच। इधर आगरा में डेंगू के दो और मरीज सामने आए हैं। बदलते मौसम में खांसी जुकाम
बदलते मौसम में बच्चाें को जुकाम, खांसी और बुखार की परेशानी हो रही है।
आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव हंसपुरा में तीन दिन के अंदर बुखार से दो बच्चों की मौत हो चुकी है। नौ से अधिक बच्चे बीमार हैं। बच्चों की मौत के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को गांव का सर्वे किया।गांव में तीन दिन तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। गांव हंसपुरा की दलित बस्ती में बुखार से सोमवार दोपहर कुंवर सिंह के पांच वर्षीय पुत्र सुंदर व बुधवार सुबह मुकेश की तीन वर्षीय पुत्री सुभानी की मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह मुकेश कुमार की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी ने दम तोड़ दिया। शिवानी को बुखार आ रहा था। सीकरी के गांव दयोरेठा में भ
जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजकुमार की तीन वर्षीय पुत्री सुनैना व सोरन के आठ वर्षीय पुत्र अश्विन को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कालेज आगरा भेजा। चिकित्सा अधीक्षक के साथ स्वास्थ्य टीम ने दो वर्षीय पायल पुत्री नरेश, दो वर्षीय सिद्धांत पुत्र योगेश, आठ माह का भानु पुत्र अशोक, ढाई वर्षीय अनुज पुत्र नीरज एवं आठ वर्षीय मोहित पुत्र बने सिंह एवं इनके स्वजन समेत 40 व्यक्तियों की मलेरिया व डेंगू की जांच की। अधीक्षक डा. अभिषेक परिहार के अनुसार जांच में किसी में भी डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई
मलेरिया के तीन मरीज मिले
जिले में मलेरिया के भी तीन मरीज मिले। सीएमओ डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जगदीशपुरा, कमला नगर और फतेहपुरी सीकरी में मलेरिया के मरीज मिले थे। टीम भेजकर तीनों जगहों पर सर्वे कराया गया। मच्छर के लार्वा, स्रोत की तलाश की गई। तीनों जगहों पर कुछ मिला नहीं। घरों में स्प्रे करा दिया गया। क्षेत्र में फागिंग भी कराई जा रही है।
बदलता मौसम दे रहा खांसी-जुकाम और बुख
बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। शहर हो या देहात, हर जगह लोग खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। यही वजह है कि एसएन मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में इन बीमारियों के साथ पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बदलते मौसम में घर-घर में लोग बीमार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है।
बच्चे बुखार और खांसी जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित काफी संख्या में बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी बीमार बच्चों की संख्या इतनी अधिक पहुंच रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 3500 मरीज पहुंचे। एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी में भी लगभग दो हजार मरीज पहुंचे। दोनों ही अस्पतालों में सबसे ज्यादा सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज रह
बच्चों का रखें विशेष ध्या
बाल रोग विशेषज्ञ डा. अरुण जैन ने बताया कि इन दिनों उनके पास बच्चे काफी आ रहे हैं, जो बुखार और खांसी-जुकाम से पीड़ित हैं। इन दिनों बच्चों को पूरे कपड़े पहना कर रखें। उबला ठंडा पानी दें। घर का भोजन ही दें। घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें।
फिर मिले डेंगू के दो मरीज
शहर में बुधवार को डेंगू के दो मरीज और मिले हैं। दोनों ही महिलाएं हैं और एसएन मेडिकल कालेज में भर