

RGAन्यूज़
Dr Bhim Rao Ambedkar University आवासीय इकाई के सभी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या को बढ़ाकर किया 60। विवि में अब तक स्नातक में एक लाख से ज्यादा हो चुके हैं पंजीकरण लेकिन परास्नातक में संख्या कम
DBRAU में वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।
आगरा, । डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया है।पहले यह तिथि 15 सितंबर थी।इसके साथ ही आवासीय इकाई के सभी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 60 कर दिया गया है।
प्रवेश समन्वयक प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि कई महाविद्यालयों के प्राचार्य और छात्रों की मांग पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 25 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दिया गय
पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या बढ़ाईं गई
विगत 12 सितंबर को संपन्न हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया था कि आवासीय इकाई के सभी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 60 कर दिया जाएगा। डीन अकादमिक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि कार्य परिषद के निर्णय के अनुपालन में आवासीय इकाई में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या को 60 कर दिया गया है। शासन के अनुसार एक सेक्शन के लिए स्वीकृत सीटों की संख्या 60 होत
अब तक इतने हुए वेब पंजीकरण
आवासीय ईकाई में संचालित एमएससी के कई पाठ्यक्रमों में सीटें भर जाने के कारण यह कदम उठाया गया है। अब तक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 119709 वेब पंजीकरण हुए।इनमें से 106131 छात्रों ने फीस भरी है, 104091 ने फार्म भरे हैं।परास्नातक पाठ्यक्रमों में 29998 छात्रों ने वेब पंजीकरण कराए हैं।26978 ने फीस भरी है और 26211 ने फार