

RGAन्यूज़
Agra Crime शाहगंज क्षेत्र की घटना विवाहिता और स्वजन से मांग रहा चौथ। इंकार पर शादी तुड़वाने की दे रहा था धमकी। हद तो तब हुई जब चौथ मांगने विवाहिता के घर तक पहुंच गया। रिपाेर्ट लिखाने पर पुलिस ने कर लिया ब्लैकमेलर को गिरफ्त
Agra Crime: आगरा में फेक आइडी बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है।
आगरा,युवक ने विवाहिता पर बात करने का दबाव बनाया। बात नहीं बनी तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बना उसे परेशान करना शुरू कर दिया। शादी तुड़वाने की धमकी देने लगा। उसकी ससुराल तक पहुंच गया। हद तो तब हुई जब चौथ मांगने विवाहिता के घर तक पहुंच गया। विवाहिता के पिता द्वारा शाहगंज थाने में प्राथमिकी लिखाने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मामले के अनुसार शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता काे आरोपित उदित सिकरवार ने एक वर्ष पहले कहीं से मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। उसे फोन कर परेशान करने लगा। बातचीत न करने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। विवाहिता दबाव में नहीं आई तो आरोपित ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से अपनी आइडी बना उससे बातचीत करने का प्रयास किया। असफल होने पर आरोपित विवाहिता को शादी तुड़वाने की धमकी देकर रकम
विवाहिता आरोपित के दबाव में नहीं आई। जिस पर उदित उसकी ससुराल पहुंच गया। वहां पर उसे धमकी देकर चला आया। मंगलवार को वह शाहगंज में विवाहिता के घर पर पहुंच गया। स्वजन ने विरोध किया तो गाली-गलौज करने लगा। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिह सिरोही ने बताया कि विवाहिता के पिता ने आरोपित उदित सिकरवार निवासी वायु विहार के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर ल