![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220917-WA0043.jpg)
RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा
जिला बरेली भूमाफिया द्वारा राजस्व कर्मियों से सांठगांठ कर जमीन पर नाम दर्ज करा लिया इसके बाद फर्जी मुकदमा दर्ज कराया थाना फरीदपुर क्षेत्र के जफर खान की पत्नी श्रीमती शबनम निवासी ऊंचा मोहल्ला ऊंचा मोहल्ला की रहने वाली है उसने भू माफियाओं के खिलाफ एडीजी को शिकायती पत्र देते हुए कहा भू माफिया का एक गिरोह है उस गिरोह में शामिल अब्दुल रसीद, मेहंदी हसन , इदरीशा, मोहम्मद आरिफ ,सादिक शेख, सिकंदर निवासी ऊंचा मोहल्ला थाना फरीदपुर ने राजस्व कर्मियों से सांठगांठ करके शबनम के पति की जमीन में इदरीशा का नाम दर्ज करा दिया है जबकि शबनम का पति व उसका जेट सिर्फ दो भाई हैं। शबनम के पति जफर ने नाम हटाने के लिए शिकायती पत्र दिया तो दबंगों ने जफर को किसी अन्य के मोबाइल से बुलाकर रास्ते मे घेर कर लोहे की राठो से शबनम के पति के हाथ पैर तोड़ दिए और उसे अधमरा छोड़ कर भाग गए । इसके बाद शबनम के पति ने भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। भूमाफिया अपने को फंसता देख कर पुलिस से सांठगांठ करके शबनम के पति के परिवार वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया शबनम अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर न्याय के लिए भटक रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है आज वह न्याय के लिए एडीजी महोदय के पास गई और न्याय की गुहार लगाई अंत में शबनम ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगी।