![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220917-WA0000.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव मदनापुर में बारिश में कच्चे मकान की खपरैल गिरने से घर में सो रहे, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घर मची चीख पुकार से मोहल्ले के लोग पहुंचे और मलवे में दावे सभी को निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा, जिसमें दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जाती हैं,
थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव मदनापुर की रहने वाली माया देवी ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे बारिश हो रही थी। घर में सभी लोग सो रहे थे। अचानक से कमरों की खपरैल गिर गई। घर में सो रहे 60 वर्षीय कमला देवी, 10 वर्षीय पायल, 7 वर्षीय सपना, 4 वर्षीय रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले वालों की मदद और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, सभी का उपचार चल रहा है। जिसमें 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी अन्य 2 लोगों को हल्की चोट आई है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट