RGAन्यूज़
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी के चलते जनपद के कक्षा 01 से 08 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से आगामी दो दिन के लिये बन्द करने के निर्देश दिये
डीएम ने दो दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों बन्द करने के दिए निर्देश।
अलीगढ़, । डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी के चलते जनपद के कक्षा 01 से 08 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से आगामी दो दिन के लिये बन्द करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढ़ाका को निर्देशित किया है कि निर्देशों को कड़ाई से अनुपालन कराते हुए 21 व 22 सितम्बर को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को बन्द कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों से लगातार हो भारी बरसात के दृष्टिगत जगह-जगह निचले स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गयी है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिन और भारी बरसात के संकेत दिये गये हैं जिससे बच्चों को स्कूल पहुॅचने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों को सुरक्षित रखने के लिये स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराया गया है