![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_09_2022-ald_teacher_beat_student_23084793.jpg)
RGAन्यूज़
करारी इलाके के सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पंडीरी में पहाड़ा ना सुना पाने पर एक शिक्षक ने कक्षा 3 के छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। बच्चा जख्मी होगा। अब इस घटना में एसपी के आदेश पर शिक्षक के खिलाफ एफआइआर लिखकर पुलिस ने जांच शुरू की है
बच्चे की पिटाई के मामले में 12 दिन बाद शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
प्रयागराज। कौशांबी जनपद में करारी इलाके के सदर ब्लक के प्राथमिक विद्यालय पंडीरी में पहाड़ा ना सुना पाने पर एक शिक्षक ने कक्षा 3 के छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। बच्चा जख्मी होगा। अब इस घटना में एसपी के आदेश पर शिक्षक के खिलाफ एफआइआर लिखकर पुलिस ने जांच शुरू की है।
टीचर की क्रूरता पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन तो कप्तान से शिकायत
करारी के पंडीरी गांव के भैया लाल सरोज का बेटा राजेश गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता है। वह आठ सितंबर को स्कूल में पढ़ने गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे शिक्षक आनंद पटेल कक्षा में पहुंचे और राजेश से पहाड़ा सुनाने के लिए कहा। आरोप है कि राजेश पहाड़ा नहीं सुना सका तो शिक्षक आनंद पटेल ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। इस कदर मारा कि बच्चे की पीठ पर
स्कूल से घर जाने पर उसने रोते हुए मां को बताया को परिवार के लोग टीचर की क्रूरता से आक्रोशित हो गए। राजेश के पिता ने तब थाने में शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर उन्होंने एसपी कौशांबी से मिलकर बताया तो उनके आदेश पर करारी थाने में टीचर के खिलाफ केस लिखा गया।
प्रयागराज में छात्रावास सहायिका के पीटने पर छात्रा बेसुध
ऐसे ही एक अन्य घटनाक्रम में प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में स्कूल की छात्रावास सहायिका ने हाईस्कूल की छात्रा को इस कदर पीटा कि वह बेसुध हो गई। शिकायत पर स्कूल प्रधानाचार्य ने जांच कमेटी गठित की है साथ ही थाने में भी कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।