![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News कोलकाता
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक गाय ने अजीबो-गरीब बच्चे को जन्म दिया है. गाय की कोख से जन्म लेने वाले बछड़े की एक ही आंख है.
बंगाल में जन्मा एक आंख वाला बछड़ाबंगाल में जन्मा एक आंख वाला बछड़ा
कोलकाता:
दुनिया में सिर्फ अजीबो-गरीब जगह, जानवर, इंसान ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में अजीबो-गरीब बीमारियां भी हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर विश्वास करना काफी मुश्किल है. लेकिन ये मामला पूरी तरह से विज्ञान से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक अजीबो-गरीब बीमारी की वजह कोई भी प्राणी बेहद ही डरावना और खतरनाक बन जाता है.
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक गाय ने अजीबो-गरीब बच्चे को जन्म दिया है. गाय की कोख से जन्म लेने वाले बछड़े की एक ही आंख है. एक आंख वाले बछड़े के जन्म लेते ही पूरे इलाके में शोर मच गया. जिसके बाद लोग इस बछड़े को भगवान मान पूजा करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके जिले में जन्मा यह बछड़ा भगवान का रूप है. गांव वाले इस बछड़े की खूब देखभाल कर रहे हैं और दिन-रात इसकी पूजा कर रहे हैं.
गाय के मालिक ने बताया कि बछड़े के जन्म लेने की खबर फैलते ही उनके घर में लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग उनके बछड़े के दर्शन करने यहां आ रहे हैं. लेकिन इस मामले में विज्ञान का कुछ और ही कहना है. विज्ञान की मानें तो एक आंख के साथ जन्म लेने वाले बछड़े को साइक्लोपिया (Cyclopia) नाम की एक दुर्लभ बीमारी है. जिसमें प्राणी की एक ही आंख होती है. यह बीमारी सिर्फ जानवरों में ही नहीं बल्कि इंसानों में भी पाई जाती है.