एजुकेशनल एंड सोशल फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

RGA News (Chief editor)

बरेली:- सैय्यद शाह फरजंद अली एजुकेशनल एंड सोशल फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान कार्यक्रम एवं काव्य संध्या का आयोजन साहूकारा स्थित हाथी वाले मंदिर के सत्संग भवन में हुआ जिसकी अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर जी ने की मुख्य अतिथि रामपुर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री जितेंद्र कमल आनंद जी एवं विशिष्ट अतिथिगण वरिष्ठ शायर श्री विनय सागर एवं वरिष्ठ गीतकार श्री विजय चक्रवर्ती रहे ।
    मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्री अनिरुद्ध शर्मा अनु की वाणी वंदना से शुभ आरंभ हुए कार्यक्रम में सैयद शाह फरजंद अली एजुकेशनल एंड सोशल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष /आयोजक साहित्यकार श्री एस. ए. हुदा 'सोंटा'  एवं  संस्थापक /सचिव  डॉ. एस. ई. हुदा  द्वारा  श्री उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट का साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सारस्वत अभिनंदन किया
उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट  अपने पिता स्मृति शेष साहित्यकार ज्ञान स्वरूप 'कुमुद'जी के गोलोक वास के पश्चात उनके द्वारा संस्थापित संस्थाओं साहित्यिक संस्था -कवि गोष्ठी आयोजन समिति , सामाजिक संस्था -सर्वजन हितकारी संघ व स्वयं संस्थापित संस्था ज्ञान स्वरूप 'कुमुद' स्मृति - सम्मान समिति के माध्यम से साहित्यिक व सामाजिक सेवा कर रहे हैं और सृजनरत हैं।
 उपमेंद्र सक्सेना ने सुनाया-
गिरगिटों के दल यहां पलने लगे हैं,
 आस्था के बीज भी गलने लगे हैं ;
 हो गया वातावरण इतना कुटिल अब,
 लोग अपने ही हमें छलने लगे हैं ।

 देर रात तक चले कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश देते हुए शमा बांधे रखा।
कार्यक्रम में सर्वश्री रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर', एस. ए. हुदा 'सोंटा',  रामकिशोर वर्मा, शिव शंकर यजुर्वेदी, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, विशन स्वरूप शर्मा 'विजन', वेद प्रकाश अंगार, रामधनी निर्मल, राम कुमार भारद्वाज अफरोज, सरबत परवेज सहसवानी, रामप्रकाश सिंह ओज, प्रकाश निर्मल, अमित मनोज, मुजम्मिल हुसैन, रजत कुमार, सतीश शर्मा, जगदीश निमिष, डॉ. नईम शादाब कासगंजी, सत्यवती सिंह 'सत्या', चांद आदिल सोज, रूपम गुप्ता, विशाल गुप्ता, शाद शमशी, समृद्धि एवं प्रभांशु आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन हास्य कवि मनोज दीक्षित 'टिंकू' ने किया

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.