यूपी में बारिश बनी आफत, कई जिलों में दीवार ढहने की घटनाओं में 10 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Rain in UP यूपी में बारिश के कारण जनहानि हुई है। इटावा में सात बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। शिकोहाबाद मैनपुरी एटा में एक-एक व कासगंज में दो लोगों का जान चली गई। बांदा में दो कानपुर देहात में एक हमीरपुर में एक की मौत हो गई।

UP News: लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बारिश लोगों के लिए आफत का कारण बन गई। कानपुर, आगरा, अलीगढ़ मंडल और बुंदेलखंड के जिलों में बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी रुक-रुककर होती रही। लगातार बारिश होने से कच्चे घर और दीवार ढहने के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में 10 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं।

इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में कच्ची दीवार गिरने से दादी के साथ सो रहे चार सगे भाई-बहन 10 वर्षीय सिंकू, आठ वर्षीय अभि, सात वर्षीय सोनू और पांच वर्षीय आरती की मौत हो गई। हादसे में बच्चों की दादी शारदा देवी और चार वर्षीय ऋषभ घायल हो गए। शहर के मोहल्ला घटिया अजमत अली में मकान की दीवार गिरने से आरिफ की दो वर्षीय पुत्री महक और आठ वर्ष के पुत्र आदिल की मौत हो गई, जबकि स्वजन इमरान खान की आठ माह की पुत्री सुहाना ने भी दम तोड़ दिया।

 

 

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.